ETV Bharat / state

रोहतक पुलिस के शिकंजे में मोस्ट वांटेड तोतला, कोर्ट में किया गया पेश - most wanted totla arrested

पवन उर्फ तोतला पर कई लाख रुपये का ईनाम था. पुलिस काफी समय से इस बदमाश के पीछे थी. जिसे रोहतक एसआईटी ने सोमवार को जिला न्यायालय में पेश कर दिया है.

तोतला बदमाश गिरफ्तार
तोतला बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 9:25 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:53 AM IST

रोहतक: रोहतक की एसआईटी यूनिट को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. एसआईटी ने 28 नवंबर को चार राज्यों का सिरदर्द बने पवन उर्फ तोतला को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस मोस्ट वांटेड तोतला को सोमवार को जिला कोर्ट में पेश कर दिया है.

तोतला बदमाश पर दर्ज हैं 11 मुकदमे
बता दें कि पवन उर्फ तोतला पर कई लाख रुपये का ईनाम था. पुलिस काफी समय से इस बदमाश के पीछे थी. बदमाश पवन उर्फ तोतला पर हत्या, लूटपाट और डकैती जैसे 11 संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं चार राज्यों की पुलिस इसके पीछे थी, जिसे चार दिन पहले गिरफ्तार कर लिया गया.

मोस्ट वांटेड तोतला हुआ गिरफ्तार, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मोस्टवांटेड तोतला को पुलिस ने रिमांड पर लिया, हरियाणा सहित 4 राज्यों के लिए बना था सिरदर्द

14 दिसंबर है अगली तारीख
गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को तोतला बदमाश को जिला न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस का मुख्य काम यही है कि तोतला के सहारे और बदमाशों के पत्ते खुलवाए जाएं, ताकि पुलिस अपराध पर शिकंजा कस सके. बहरहाल, पवन उर्फ तोतला की पेशी की अगली तारीख 14 दिसंबर है.

बता दें कि पवन उर्फ तोतला को सिर्फ हरियाणा की पुलिस ही नहीं बल्कि दिल्ली, राजस्थान और पंजाब पुलिस भी पकड़ने की फिराक में थी. कई बार तोतला को पकड़ने के लिए जाल बिछाए गए, लेकिन हर बार तोतला फरार होने में कामयाब रहा. बदमाश की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पुलिस ने 2 लाख का ईनाम भी घोषित किया हुआ था. बता दें कि तोतला ने साल 2019 में जगबीर नाम के स्कूल बस ड्राइवर की हत्या की थी. इस मामले में थाना कुंडली जिला सोनीपत में मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा तोतला पर 25 नवंबर 2019 को जगबीर के बेटे और मामले के मुख्य गवाह अनिल की भी दिन दहाड़े हत्या करने का आरोप है.

रोहतक: रोहतक की एसआईटी यूनिट को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. एसआईटी ने 28 नवंबर को चार राज्यों का सिरदर्द बने पवन उर्फ तोतला को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस मोस्ट वांटेड तोतला को सोमवार को जिला कोर्ट में पेश कर दिया है.

तोतला बदमाश पर दर्ज हैं 11 मुकदमे
बता दें कि पवन उर्फ तोतला पर कई लाख रुपये का ईनाम था. पुलिस काफी समय से इस बदमाश के पीछे थी. बदमाश पवन उर्फ तोतला पर हत्या, लूटपाट और डकैती जैसे 11 संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं चार राज्यों की पुलिस इसके पीछे थी, जिसे चार दिन पहले गिरफ्तार कर लिया गया.

मोस्ट वांटेड तोतला हुआ गिरफ्तार, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मोस्टवांटेड तोतला को पुलिस ने रिमांड पर लिया, हरियाणा सहित 4 राज्यों के लिए बना था सिरदर्द

14 दिसंबर है अगली तारीख
गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को तोतला बदमाश को जिला न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस का मुख्य काम यही है कि तोतला के सहारे और बदमाशों के पत्ते खुलवाए जाएं, ताकि पुलिस अपराध पर शिकंजा कस सके. बहरहाल, पवन उर्फ तोतला की पेशी की अगली तारीख 14 दिसंबर है.

बता दें कि पवन उर्फ तोतला को सिर्फ हरियाणा की पुलिस ही नहीं बल्कि दिल्ली, राजस्थान और पंजाब पुलिस भी पकड़ने की फिराक में थी. कई बार तोतला को पकड़ने के लिए जाल बिछाए गए, लेकिन हर बार तोतला फरार होने में कामयाब रहा. बदमाश की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पुलिस ने 2 लाख का ईनाम भी घोषित किया हुआ था. बता दें कि तोतला ने साल 2019 में जगबीर नाम के स्कूल बस ड्राइवर की हत्या की थी. इस मामले में थाना कुंडली जिला सोनीपत में मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा तोतला पर 25 नवंबर 2019 को जगबीर के बेटे और मामले के मुख्य गवाह अनिल की भी दिन दहाड़े हत्या करने का आरोप है.

Intro:चार राज्यों का सिरदर्द बने मोस्ट वांटेड तोतला को किया जिला कोर्ट में पेश

एंकर- 2 लाख का इनामी बदमाश पवन उर्फ तोतला को सदर थाना पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया।
मोस्ट वांटेड राजू बसोद्दी गैंग का है शार्प शूटर पवन।
4 राज्यो में दे चुका है घटना को अंजाम । आरोपी पर 11कत्ल लूटपाट ,डकैती जैसे संघीन मामले है दर्ज।

Body:चार राज्यों का सिरदर्द बने मोस्ट वांटेड पवन उर्फ तोतला को एसआईटी की टीम ने 4 दिन पहले गिरफ्तार किया था । आरोपी को जिला ड्यूटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । Conclusion:आरोपी की अगली तारीख 14 दिसंबर है । बदमाश पवन उर्फ तोतला पर 11 हत्या लूटपाट व डकैती जैसे संगीन मामले दर्ज है।

बाइट -एस आई जयनारायण सदर थाना।
Last Updated : Dec 3, 2019, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.