ETV Bharat / state

बिना सुरक्षा के धड़ल्ले से चल रहे हैं कोचिंग इंस्टिट्यूट, सूरत अग्निकांड से नहीं लिया सबक

रोहतक पुलिस ने शहर में चल रहे सभी कोचिंग सेंटर्स का जायजा लिया. हैरान करने वाली बात ये रही कि ज्यादातर इंस्टिट्यूट्स में सुरक्षा उपकरण नहीं मिले.

author img

By

Published : May 29, 2019, 12:54 PM IST

रोहतक पुलिस ने लिया कोचिंग सेंटर्स का जायजा

रोहतक: सूरत में तक्षशिला कोचिंग सेंटर में आग लगने से 20 बच्चों की मौत हुई थी. जिसके बाद से हरियाणा में भी सभी कोचिंग सेंटर्स पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एजुकेशन सिटी कहे जाने वाले रोहतक में जब पुलिस ने कोचिंग सेंटर्स का जायजा लिया तो किसी भी कोचिंग सेंटर्स पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं मिले.

क्लिक कर देखें वीडियो

इससे एक बात तो साफ हो जाती है कि इन कोचिंग सेंटर्स ने अभी तक भी सूरत घटना से सबक नहीं लिया है. कोचिंग करने वाले बच्चे भी सूरत की घटना के बाद से डरे हुए हैं. क्योंकि किसी भी कोचिंग सेंटर में सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. सूरत में हुई घटना के बाद से ही प्रशासन सख्त है और जगह-जगह प्रदेशभर में कोचिंग सेंटर्स की चेकिंग की जा रही है.

रोहतक: सूरत में तक्षशिला कोचिंग सेंटर में आग लगने से 20 बच्चों की मौत हुई थी. जिसके बाद से हरियाणा में भी सभी कोचिंग सेंटर्स पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एजुकेशन सिटी कहे जाने वाले रोहतक में जब पुलिस ने कोचिंग सेंटर्स का जायजा लिया तो किसी भी कोचिंग सेंटर्स पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं मिले.

क्लिक कर देखें वीडियो

इससे एक बात तो साफ हो जाती है कि इन कोचिंग सेंटर्स ने अभी तक भी सूरत घटना से सबक नहीं लिया है. कोचिंग करने वाले बच्चे भी सूरत की घटना के बाद से डरे हुए हैं. क्योंकि किसी भी कोचिंग सेंटर में सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. सूरत में हुई घटना के बाद से ही प्रशासन सख्त है और जगह-जगह प्रदेशभर में कोचिंग सेंटर्स की चेकिंग की जा रही है.

 Download link 
9 items
ROHTAK_COACHING CENTER-1.mp4
35.2 MB
ROHTAK_COACHING CENTER-2.mp4
32.3 MB
ROHTAK_COACHING CENTER-3.mp4
38.7 MB
ROHTAK_COACHING CENTER-4.mp4
33.6 MB
ROHTAK_COACHING CENTER-5.mp4
33.5 MB
ROHTAK_COACHING CENTER-BYTE-AJAY KUMAR.mp4
22.1 MB
+ 3 more

 रोहतक:-22 बच्चों की जान जाने से भी नही लिया कोचिंग सेंटरों ने सबक।

रोहतक में कभी भी हो सकता है सूरत जैसा बड़ा हादसा।

हरियाणा का सबसे बड़ा एजुकेशन हब रोहतक में कोचिंग सेंटर में जाने से डरने लगे है बच्चे।

बच्चों ने कहा आज तक कोचिंग सेंटर में नही देखे आग से बचने के  यंत्र

संचालको ने कहा इंस्टिट्यूट छोटे इसलिए नही जरूरत,प्रसाशन ने कहा घटना के बाद किये जा रहे है इंस्टिट्यूट चैक।

एंकर रीड़:-हरियाणा की सबसे बड़ी एडुकेशन सिटी कहे जाने वाले रोहतक में भी हो सकता है सूरत जैसा बड़ा हादसा,कोचिंग सेंटर में 22 बच्चों की दर्दनाक मौत से भी  सबक नही लिया है,कोचिंग ले रहे बच्चों ने कहा कोचिंग सेंटरों में आने से डर लगने लगा है क्योंकि किसी भी सेंटर में कोई भी आग से बचने के यंत्र नही है,वही इंस्टिट्यूट मालिको ने भी माना कि कोचिंग सेंटर छोटे है इसलिए इस तरह की कोई जरूरत नही,वही प्रशाशन ने भी माना घटना के बाद सक्रिय हुआ है प्रसाशन।



वीओ:-1 सूरत के कोंचिंग सेंटर में 22 बच्चों की जान जाने का सबको दुख जरूर है लेकिन उस घटना से कोई सबक नही लिया जा रहा है।हरियाणा की सबसे बड़ी एजुकेशन सिटी रोहतक में इस तरह का हादसा कभी भी हो सकता है लेकिन इससे बचने के उपाय किसी भी कोचिंग सेंटर में नही है,यहां यूनिवर्सिटी ओर बड़े बड़े कॉलेज होने की वजह से सैकड़ो बड़े और  छोटे कोचिंग सेंटर है जिसमे हजारों बच्चें कोचिंग ले रहे है,ज्यादातर कोचिंग सेंटर मकानों में है जो संकरे रास्तो ओर तंग गलियों से होकर गुजरते है,अगर ऐसा हादसा हो भी जाता है तो बिल्कुल सूरत की तरह ही बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता है।

वीओ:-2 वही दूसरी ओर कोचिंग ले रहे बच्चों ने कहा कि  सूरत की घटना के बाद कोचिंग सेंटरों में आने से डर लगने लगा है क्योंकि जहाँ हैम कोचिंग ले रहे है वहाँ बाहर निकलने का एक ही रास्ता है,यही नही हमने अपने इंस्टिट्यूट में कोई भी आग से बचने के यंत्र नही देखे है,वही दूसरी ओर इंस्टिट्यूट संचालको ने कहा कि कोचिंग सेंटर छोटे है इसलिए इस तरह के इंतज़ामों की जरूरत नही है फिर भी सूरत की घटना को देखते हुए हम इस तरह की घटना से बचने के लिए  प्लान कर रहे है।

बाइट:-चिंटू,राहुल स्टूडेंट।
बाइट:-अजय कुमार कोचिंग सेंटर संचालक।

वही दूसरी ओर प्रशाशन से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि घटना से सबक लिया गया है और कोचिंग सेंटरों की जांच की जा रही जांच में अगर लापरवाही पाई गई तो इंस्टिट्यूट मालिकों को दंडित किया जाएगा।

बाइट:-राकेश सैनी एसडीएम रोहतक।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.