रोहतक: रोहतक सर्जिकल ब्यूरो कंपनी के संचालक से हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज के नाम से 15 लाख की रिश्वत मांगी गई थी. आरोपियों ने खुद को सीएमओ और सेल टैक्स विभाग का अधिकारी बताया. इसके साथ ही रिश्वत न देने पर कम्पनी को सील करने की धमकी भी दी गई थी. मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को रोहतक में अदालत में पेश किया. पकड़े गए आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.
थाना प्रभारी शिवाजी कॉलोनी निरीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि 16 मार्च 2023 को रोहतक सर्जिकल ब्यूरो कंपनी के मालिक राकेश की शिकायत के आधार पर थाना शिवाजी कालोनी में धारा 170/384/419/420 के तहत केस दर्ज किया गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शेर विहार कॉलोनी भिवानी को नजदीक चुंगी रोहतक के पास राकेश की कम्पनी है. पीड़ित राकेश की शिकायत के मुताबिक दो दिन पहले कुलदीप सैनी और अमित भाम्बी नाम के दो व्यक्ति राकेश के पास अस्पताल का सामान खरीदने के बहाने उसके पास आये थे.
आरोपियों ने राकेश को बताया कि कुलदीप सीएमओ है और चण्डीगढ़ में उसकी पोस्टिंग है. वहीं अमित भाम्बी ने खुद को सेल टैक्स विभाग का अधिकारी बताया. दो दिन पश्चात युवकों ने राकेश की कम्पनी को सील करने की धमकी भरे संदेश भेजे. कम्पनी को सीलिंग के बहाने युवकों ने राकेश से 15 लाख रुपये देने का दबाव बनाया. दोनों युवकों ने राकेश पर दबाव बनाया और इसके बाद आरोपियों के साथ 13 लाख रुपये में बात फाइनल हुई. 15 मार्च को अशोका चौक पर मीटिंग करने की बात हुई.
यह भी पढ़ें-हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के नाम पर मांगी गई 15 लाख की रिश्वत, 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. मामले की जांच अमल में लाई गई. 16 मार्च को वारदात में शामिल रहे आरोपी कुलदीप निवासी आजादगढ़ रोहतक व शिवाजी कॉलोनी रोहतक के रहने वाले अमित को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से पैसे ठगने का काम करते हैं.