रोहतक: हरियाणा शिक्षा नियमावली के नियम 134 ए के तहत निजी स्कूलों में बच्चों को दाखिला नहीं मिलने पर पिछले काफी लंबे समय से अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही बच्चों का दाखिला करवाने के लिए लगातार उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर दाखिला दिलवाने की कवायद में जुटे हुए हैं. इतनी कोशिशों के बावजूद बच्चों का एडमिशन नहीं होने पर मंगलवार को अभिभावकों ने रोहतक लघु सचिवालय में बच्चों की क्लास लगाना शुरू कर (Children classes in Rohtak Mini Secretariat) दिया.
गौरतलब है कि सरकार के आदेशों के बावजूद कुछ निजी स्कूल अभी भी बच्चों को दाखिला नहीं दे (Admission under 134A in Rohtak) रहे हैं. जबकि अभिभावक बच्चों समेत अपनी व्यथा प्रशासनिक अधिकारियों के सामने कई बार सुना चुके हैं. समाधान होता न देख मंगलवार को काफी संख्या में अभिभावक बच्चों समेत लघु सचिवालय में पहुंच गए और फर्श पर बच्चों को बैठाकर क्लास लगाई. इस विरोध प्रदर्शन को अखिल भारतीय जनवादी महिला का भी साथ मिला. समिति की उपाध्यक्ष जगमति सांगवान ने खुलकर अभिभावकों की मांग का समर्थन किया. इस दौरान अभिभावकों व बच्चों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी (Parents protest in Rohtak) की.
ये भी पढ़ें- नियम 134 ए के तहत दाखिला नहीं मिलने पर बच्चों ने दिया धरना, डीसी ऑफिस के बाहर पाठशाला लगाकर जताया विरोध
बता दें कि हरियाणा शिक्षा नियमावली के नियम 134 ए के तहत निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के दाखिले का प्रावधान है. जिन अभिभावकों की आय 2 लाख रूपए सालाना से कम है, वे इस नियम के तहत बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में करा सकते हैं. इन बच्चों से सरकारी स्कूल में वसूली जाने वाली फीस ही ली जाती है. निजी स्कूलों में दाखिले के लिए 5 दिसंबर को संबंध में परीक्षा हुई थी. जिसमें पात्र विद्यार्थियों की पहली सूची जारी कर दी गई थी, लेकिन रोहतक के कुछ निजी स्कूलों ने बच्चों को दाखिला देने में आनाकानी की. ऐसे में इन स्कूलों के बाहर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. जिसके बाद प्रथम सूची के तहत दाखिला की अंतिम तिथि बढाकर 7 जनवरी कर दी गई.
7 जनवरी के से एक दिन पहले अभिभावकों ने लघु सचिवालय में विरोध दर्ज कराया था. मामले की जानकारी मिलने पर महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू व रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा भी पहुंचे थे. अगले दिन बलराज कुंडू अभिभावकों के धरने में भी शामिल हुए थे. जिसके बाद दाखिला की अंतिम तिथि बढाकर 15 जनवरी कर दी गई थी. लेकिन यह तारीख निकल जाने के बाद भी कुछ निजी स्कूलों में अब तक बच्चों को दाखिला नहीं मिला है. जिससे अभिभावकों में रोष है. इस संबंध में प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों को नोटिस जारी करने की बात कह रहे हैं
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP