रोहतक: हरियाणा कांग्रेस ने रोहतक में ओल्ड आईटीआई मैदान में प्रदेश स्तरीय संत कबीर जयंती का आयोजन किया. जयंती की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने की. जबकि नेता प्रतिपक्ष ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान दोनों ही नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने आह्वान किया कि जनता 2024 में बीजेपी की विदाई तय करने में उनका सहयोग करें. कांग्रेस नेताओं ने बालासोर ट्रेन हादसे में मारे गए रेल यात्रियों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के स्वस्थ होने की काम की.
वहीं, जयंती के बहाने कांग्रेस ने प्रदेश में दलित समर्थकों की ताकत दिखाने की भी कोशिश की है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर 2024 में उनकी सरकार आती है तो वह हर वर्ग की तरह दलितों को भी उनका हक देने का काम करेंगे. वहीं, उदय भान ने पहलवानों और राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का मामला भी लोगों को बताया है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और पार्टी का परिवार शुरू से ही देश और प्रदेश में भाईचारा कायम रखने का पक्षधर रहा है.
यही काम लगभग 600 साल पहले संत कबीर ने किया था. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा संत कबीर के आदर्शों का अनुसरण किया है. इसके विपरीत आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में लोगों को जात-पात के नाम पर बांट रही है. भाईचारे को खराब कर देश और प्रदेश का माहौल खराब कर रही है. हुड्डा ने कहा कि इस सरकार से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है. उन्होंने लोगों से वादा किया कि अगर उनकी सरकार 2024 में आती है, तो वह अपने पिछले शासन की तरह गरीबों के लिए, वंचितों के लिए, किसानों के लिए और मजदूरों के लिए काम करेंगे.
उन्होंने जनता से आगामी चुनावी वादे किए हैं, की किसान को उनकी लागत के अतिरिक्त 50% मुनाफा दिया जाएगा. गैस सिलेंडर ₹500 में उपलब्ध कराया जाएगा और वृद्धावस्था पेंशन ₹6000 दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों को 50 प्रतिशत मुनाफा देंगे ताकि किसान खुशहाल हो सके. वहीं, उदय भान ने कहा कि संत कबीर को कांग्रेस पार्टी संत कबीर के उपदेशों का अनुसरण करती है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश को जातिवादी और भाईचारे के आधार पर बांटने की राजनीति कर रही है.
ये भी पढ़ें: किसानों की महापंचायत पर बोले डिप्टी सीएम, दिल्ली पुलिस कर रही है जांच, कुछ लोग कर रहे राजनीति
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो व्यवहार खिलाड़ियों के साथ किया है, वो शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. जहां राहुल गांधी द्वारा अडानी के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई. वहीं, प्रदेश में सरकार के लोग भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं. सरकार से हर वर्ग परेशान है. अब हरियाणा के लोगों ने मन बना लिया है कि साल 2024 में बीजेपी की विदाई की जाएगी. कांग्रेस पार्टी की ही सरकार प्रदेश में बनेगी. जिसके मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा होंगे. उसके बाद गरीबों और दलितों को सम्मान के साथ उनका हक दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जेजेपी ने फरीदाबाद से किया मिशन 2024 का आगाज, ज्यादा विधायक जिताकर सीएम बनाने की अपील