रोहतक: बरोदा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उसी के मद्देनजर रोहतक स्थित सर्किट हाउस में बीजेपी की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने की.
इस बैठक में हरियाणा बीजेपी के चार सांसद और प्रदेश के कई मंत्रियों के अलावा पार्टी के पदाधिकारियों ने शिरकत की. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि आज शाम को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर बरोदा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी को लेकर मंथन करेंगे और जल्द ही बीजेपी का प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा.
बरोदा कांग्रेस के लिए चुनौती, बीजेपी के लिए मौका
ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि ये चुनाव बीजेपी के लिए नहीं कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है, क्योंकि दिवंगत कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के जाने के बाद इस सीट को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती भूपेंद्र हुड्डा के सामने है. धनखड़ ने कहा कि बीजेपी के लिए तो ये एक सुनहरा मौका है.
उन्होंने कहा कि चुनाव को किस तरीके से लड़ा जाए उसी के आधार पर आज यह बैठक बुलाई गई थी।. इस बैठक में 27 नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है, जो विधानसभा के 54 गांव में लोगों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि हर नेता विधानसभा के 2 गांवों के लोगों के पास बीजेपी की विकास की नीतियों को पहुंचाएगा.
जेपी नड्डा से मुलाकात कर प्रत्याशी पर होगी चर्चा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि जल्द ही बरोदा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी और उसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और वो खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आज शाम को मुलाकात करेंगे. ये ही नहीं प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल, बरोदा विधानसभा के प्रभारी सांसद संजय भाटिया और सोनीपत के जिला अध्यक्ष एवं राई से विधायक मोहनलाल बडोली को भी दिल्ली में टिकट को लेकर चर्चा करने के लिए बुलाया गया है.
हालांकि बीजेपी के सिंबल पर जेजेपी के कार्यकर्ता को चुनाव लड़ाने के सवाल पर धनखड़ चुप्पी साधे हुए है. वहीं केसी बांगड़ की बीजेपी ज्वाइन कराने की चर्चाओं को लेकर धनखड़ ने कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया. वहीं किसान कानून में एमएसपी की शर्त को लिखित में देने के सवाल पर धनखड़ बोले कि अगर कानून में एमएसपी लिखित में दे दिया जाए तो इससे किसानों को नुकसान होगा और बीजेपी ऐसा नहीं चाहती है.
ये भी पढ़िए: विधायक बलराज कुंडू पर कई और लोगों ने लगाए धोखाधड़ी के आरोप