रोहतक: जिले में रविवार को दो सड़क हादसों (road accident in rohtak) में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पहले हादसे में रोहतक-पानीपत नेशनल हाइवे पर मकड़ौली टोल के नजदीक एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरे हादसे में टिटौली गांव के नजदीक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इस संबंध में अलग-अलग केस दर्ज कर लिए हैं.
सोनीपत के भटाना गांव का नरेंद्र मकड़ौली टोल प्लाजा के नजदीक एक कॉलोनी में रह रहा था. वह रविवार को घूमने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. सदर पुलिस स्टेशन की टीम ने मृतक के भाई विजय पाल की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- जींद में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, सवार सभी जवान सुरक्षित
उधर, टिटौली के नजदीक सुंदरपुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार घरौठी निवासी गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में उसका एक पैर शरीर से अलग हो गया. बाद में गोपाल को इलाज के लिए पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया. जहां गोपाल का इलाज जारी है. सदर पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में गोपाल की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP