रोहतक: आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने सीएम मनोहर लाल खट्टर, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत प्रदेश के सभी विधायकों और सांसदों को 22 मई को रोहतक के पहरावर में होने वाली परशुराम जयंती में पहुंचने का न्यौता दिया है. यह समारोह पहरावर गांव की उसी जमीन पर हो रहा है जो फिलहाल नगर निगम के कब्जे में है. बता दें कि इस जमीन पर गौड़ शिक्षण संस्था अपना दावा जता रही है.
पहरावर ग्राम पंचायत ने संस्था को यह जमीन लीज पर दी थी लेकिन संस्था ने समय पर लीज मनी जमा नहीं कराई. बाद में पहरावर गांव नगर निगम रोहतक के अंतर्गत आ गया. जिससे यह जमीन नगर निगम के पास चली गई। इसी मामले को लेकर ब्राह्मण समाज उग्र रूप अपनाए हुए है.
नवीन जयहिंद ने बुधवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह धर्मयुद्ध की शुरुआत है जिस प्रकार अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बना है, उसी प्रकार रोहतक में भी भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनेगा. उन्होंने कहा कि पहरावर गांव की जमीन पर स्कूल, कॉलेज व हॉस्पिटल बनाए जाएंगे जिसमे सभी बिरादरी के बच्चे पढ़ेंगे व सबका इलाज होगा.
उन्होंने कहा कि कोई भी नेता व पार्टियां ब्राह्मण समाज को सिर्फ वोट बैंक समझना बंद करें. अपने हक को पाने के लिए ब्राह्मण समाज सक्रिय हो चुका है. जयहिंद ने कहा कि पूरे हरियाणा से एक हजार एक ब्राह्मण प्रतिनिधि परशुराम जयंती पर फरसा लेकर पहुंचेंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat app