रोहतक: पिछले सावन में आम आदमी पार्टी भाईचारा कांवड़ हरिद्वार से लेकर आई थी. इस बार प्रदेश में बढ़ते नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद 'नशा छुड़वाओ युवा, बचाओ' कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं.
हरिद्वार से रोहतक आएगी कांवड़
हरिद्वार से ये कांवड़ रोहतक पहुंचेगी. जयहिंद ने कहा कि सरकार नशे को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही और युवा नशे की वजह से क्राइम की ओर रुख कर रहे हैं. वे युवाओं से आह्वान करते हैं कि नशे से दूर रहें.
प्रदेश में नशे का मकड़जाल फैला हुआ है
जयहिंद ने कहा कि ये कोई राजनीतिक कांवड़ नहीं है बल्कि समाज में एक संदेश देने के लिए वो ये कांवड़ लेकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में नशे का मकड़जाल फैला हुआ है, लेकिन सरकार इसके खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रही है. साथ ही जयहिंद ने कहा कि केवल बैठक करने से कोई काम नहीं चलता.
पुलिस की कार्यशैली पर निशाना साधते हुए जयहिंद ने कहा कि प्रदेश से 200 करोड़ की हेरोइन बरामद हो जाती है, लेकिन हरियाणा पुलिस को पता ही नहीं चलता.