रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने गर्दन काटने के अपने बयान पर सफाई दे चुके हैं. बावजूद इसके उनके इस बयान पर बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने ने भी इसे लेकर एक विवादित बयान दे दिया.
ब्राह्मण समाज सीएम के खिलाफ उठाए फरसा -जयहिंद
आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने भी अपने हाथ में फरसा उठा लिया. जयहिंद ने बोला कि मुख्यमंत्री ने ब्राह्मण समाज का अपमान किया है. ब्राह्मण समाज को अब सीएम के खिलाफ फरसा उठाना चाहिए.
ये भी पढ़िए: चुनाव से पहले बीजेपी विधायक के खिलाफ खाप, पास किया निंदा प्रस्ताव
गर्दन काटने वाले बयान पर बवाल जारी
बता दें कि हिसार में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक कार्यकर्ता ने सीएम को मुकुट पहनाने की कोशिश की. इस बात पर सीएम को गुस्सा आ गया और उन्होंने कार्यकर्ता की गर्दन काटने की बात कही. हालांकि मुख्यमंत्री ने इस मामले पर अपना स्पष्टीकरण दे दिया है, लेकिन अब भी ये मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
ये भी पढ़िए: पीएम मोदी का जन्मदिन: मंत्री विपुल गोयाल ने अनाथ बच्चों संग किया भोजन, बांटे गिफ्ट
सीएम ने ब्राह्मण समाज का अपमान किया - जयहिंद
नवीन जयहिंद ने इस मुद्दे को लेकर प्रेस वार्ता की और कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ब्राह्मण समाज का अपमान किया है. उन्हें ब्राह्मण समाज से माफी मांगनी चाहिए, बावजूद इसके मुख्यमंत्री अपने घमंड में है. जयहिंद ने कहा कि सरकार के खिलाफ समाज को भी फरसा उठाना चाहिए.