रोहतक: प्रदेश में निजी स्कूल संचालक 134 ए के तहत किसी बच्चे का दाखिला नहीं दे रहे है. जिसके चलते प्रदेश में छात्रों के अभिभावकों में खासा नाराजगी देखने को मिल रही है. धीरे-धीरे ये मुद्दा गर्माता जा रहा है. अब निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी अभिभावकों के पक्ष में आ गए और रोहतक में लघु सचिवालय में जमकर हंगामा (Balraj Kundu protest in mini secretariat Rohtak) किया. साथ ही प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर जमकर आरोप लगाये.
गौरतलब है कि हरियाणा शिक्षा नियमावली के नियम 134 ए के तहत निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से बच्चों के दाखिले का प्रावधान है. जिन अभिभावकों की आय 2 लाख रूपए सालाना से कम है, वे इस नियम के तहत बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में करा सकते हैं. इन बच्चों से सरकारी स्कूल में वसूली जाने वाली फीस ही ली जाती है. 5 दिसंबर को इसकी परीक्षा हुई जिसमें पात्र विद्यार्थियों की पहली सूची जारी कर दी गई है.
प्रथम सूची के तहत दाखिला होने की अंतिम तारीख 7 जनवरी है. लेकिन जिले के कई निजी स्कूल पात्र विद्यार्थियों को दाखिल देने में आनकानी कर रहे हैं. जिसके चलते विद्यार्थियों के अभिभावक स्कूलों के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं और शिक्षा विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: 134ए के तहत दाखिला ना देने पर अभिभावकों का फूटा गुस्सा, DEO कार्यालय पर जड़ा ताला
हाल ही में कुछ अभिभावकों ने महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई थी. इसी के तहत गुरुवार को बलराज कुंडू लघु सचिवालय पहुंचे और हंगामा किया. इस दौरान विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी मौजूद रहे. हंगामे की सूचना मिलने पर एसडीएम राकेश कुमार सैनी व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि सभी विद्यार्थियों का दाखिला निजी स्कूलों में सुनिश्चित किया जाएगा. जिसके बाद कुंडू ने कहा कि अगर सभी विद्यार्थियों का दाखिला नहीं हुआ तो शिक्षा विभाग के कार्यालय पर ताला लगा दिया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP