रोहतक: महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोला है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि ये कांग्रेस और हुड्डा ही हैं जिनके कारण ये किसान आंदोलन खड़ा हुआ है. बलराज कुंडू का कहना है कांग्रेस ने ही किसान आंदोलन के बीज बोए हैं. इन्होंने अपने घोषणापत्र में ऐसे कानून लाने की बात कही थी और अब इनके नेता ड्रामेबाजी कर रहे हैं.
भूपेंद्र हुड्डा ने इस्तीफा देने से मना कर दिया है. इस पर आपका क्या कहना है?
यही दुर्भाग्य है कि वो सिर्फ ड्रामे कर रहे हैं. उनको किसान से कोई मतलब नहीं है. उन्हें सिर्फ और सिर्फ राजनीति से मतलब है. हुड्डा सिर्फ किसान के वोट लेने के लिए राजनीति करते हैं. उन्हें किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है. ये लोग तो पहले से ही इन कानूनों के पक्ष में रहे हैं. ये सिर्फ सरकार को बचाने के लिए ड्रामा कर रहे हैं.
अविश्वास प्रस्ताव पर आपका क्या मानना है?
भूपेंद्र हुड्डा अविश्वास प्रस्ताव लाए तो वो तुरंत गिर जाएगा. इनके समर्थन में इतने विधायक है ही नहीं. ये सिर्फ सरकार की मदद कर रहे हैं. अविश्वास प्रस्ताव 100 प्रतिशत गिरना ही है. क्योंकि सरकार के पास बहुमत है. अगर फिर भी ये अविश्वात लाए और जब वो गिरेगा तो सरकार को और 6 महीने का समय मिल जाएगा. हुड्डा अविश्वास प्रस्ताव लाकर सिर्फ सरकार की मदद कर रहे हैं.
सरकार से समर्थन वापस क्यों लिया था?
मैंने एक इमानदार मुख्यमंत्री को अपना समर्थन दिया था. ना कि चोरों का साथ देने वाले मुख्यमंत्री को. ये सरकार तो घोटालों की सरकार निकली. मनीष ग्रोवर ने 4 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया. लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर कुछ नहीं किया. इसलिए मैंने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया.
सरकार से क्या मांग करते हैं?
मैं सरकार से विनती करता हूं कि इन काले कानूनों को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए. ताकि किसान भी अपना सामान्य जीवन जी सके. आए दिन किसान आंदोलन में जान गंवा रहे हैं. लेकिन सरकार असंवेदनशीलता का परिचय दे रही है. मैं हमेशा इस लड़ाई में किसानों के साथ रहूंगा. जब तक ये लड़ाई जारी रहेगी मैं किसानों के साथ हूं.
क्या कांग्रेस नेताओं ने आपसे संपर्क किया?
मैं कभी भी कांग्रेस के साथ जाने का नहीं सोच सकता. मैं राजनीति लोगों के लिए, सच्चाई के लिए, किसान और कमेरे वर्ग के लिए करता हूं. कांग्रेस कभी भी मेरी जैसी सोच के साथ नहीं चल सकती. मैं ये भी बता दूं कि कांग्रेस शायद ही कभी मुझसे संपर्क करेगी. कांग्रेस का चरित्र और व्यक्तित्व मुझसे बिल्कुल उलट है. वो लोग मेरे से संपर्क कर ही नहीं सकते. बलराज कुंडू का व्यक्तित्व कांग्रेस के साथ मेल नहीं खाता.
ये भी पढे़ं- जब अविश्वास प्रस्ताव आएगा तो कई चेहरे होंगे बेनकाब: भूपेंद्र हुड्डा