रोहतक: सीबीएसई ने 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. जिसके बाद महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में (mdu rohtak admission last date) दाखिला प्रक्रिया तेज हो गई है. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने सीबीएसई का परिणाम (CBSE result) आने के बाद आवेदन करने की तिथि 29 जुलाई तक बढ़ा दी है. एमडीयू में दाखिला प्रक्रिया 4 जुलाई से शुरू हो चकी है, क्योंकि हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी (haryana education board bhiwani) ने अपना रिजल्ट पहले ही घोषित कर दिया था.
भिवानी बोर्ड का परिणाम आने के बाद यूनिवर्सिटी में दाखिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. बहुत से छात्र दाखिलों के लिए आवेदन भी कर चुके हैं. यूनिवर्सिटी के विभिन्न शैक्षणिक विभागों व एमडीयू सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज, गुरुग्राम (Professional and Allied Studies in Gurugram) में बारहवीं कक्षा के बाद 3 वर्षीय, 4 वर्षीय व पंचवर्षीय पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं. अधिकतर छात्र प्रोफेशनल कोर्सेज में दाखिलों के लिए आवेदन कर रहे हैं.
कुलसचिव ने बताया कि प्रवेश संबंधित पाठ्यक्रमों की सीटें, योग्यता समेत अन्य विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर हैं. बता दें कि सीबीएसई ने परिणाम में हो रही देरी के चलते दाखिला प्रक्रिया की तिथि बढ़ाने के लिए यूजीसी को पत्र लिखा था. जिसके बाद यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को सीबीएसई परीक्षा परिणाम का इंतजार करने को कहा गया था.