ETV Bharat / state

लद्दाख में शहीद रोहतक के अंकित का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, राष्ट्रीय खिलाड़ी पत्नी बोली- मैं भी सेना में जाऊंगी

रोहतक में गद्दी खेड़ी गांव के शहीद अंकित कुंडू का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. सैकड़ों लोगों ने शहीद अंकित को नम आंखों से विदाई दी. इस दौरान अंकित का पैतृक गांव भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा.

Martyr Ankit cremated In Rohtak
रोहतक गद्दी खेड़ी में शहीद अंकित का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 9:45 PM IST

लद्दाख में शहीद अंकित का गद्दी खेड़ी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

रोहतक: 19 अगस्त को लद्दाख में भारतीय सेना का ट्रक खाई में गिर गया था. हरियाणा के जिला रोहतक में गद्दी खेड़ी गांव के अंकित कुंडू भी इस हादसे में शहीद हो गए थे. सोमवार को अंकित कुंडू का उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. शहीद के पार्थिव शरीर के साथ आए सेना के जवानों ने आसमान में गोलियां दाग कर शहीद अंकित कुंडू को अंतिम सलामी दी. शहीद अंकित के छोटे भाई दीपक ने चिता को मुखाग्नि दी.

ये भी पढ़ें: लेह हादसे में रोहतक के गद्दी खेड़ी का जवान शहीद, सोमवार को होगा अंकित का अंतिम संस्कार

शहीद अंकित के परिजनों को बेटे के जाने का दुख तो है लेकिन उनकी शहादत पर गर्व है. अंकित की मां का कहना है कि उनका बेटा उनसे बिछड़ कर भारत मां की गोद में गया है. शहीद की मां अपने दूसरे बेटे को भी आर्मी में भर्ती करवाना चाहती हैं ताकि उनका छोटा बेटा भी देश की सेवा कर सके. शहीद अंकित की पत्नी प्रीति भी फौज में भर्ती होकर अंकित का अधूरा सपना पूरा करना चाहती है. अंकित और प्रीति की शादी महज 6 महीने पहले हुई थी. प्रीति ने बताया कि अंकित ने दो दिन पहले ही उनसे फोन पर बातचीत की थी. वो सर्दियों में घर आने वाले थे.

Rohtak Gaddi Khedi Village
शहीद अंकीत का अंतिम सफर

मैं भी अपने पति अंकित के साथ फौज में भर्ती होने के लिए गई थी और हुई भी थी. मैं भी फौज में जाऊंगी. मैं अपने पति को सैल्यूट करके अंतिम विदाई देना चाहती हूं, क्योंकि मेरे पति देश के लिए शहीद हुए हैं. मैं वेटलिफ्टिंग की नेशनल प्लेयर हूं. मैंने नेशनल खेले हैं और इंटरनेशनल की तैयारी भी कर रही थी. लेकिन मेरी प्रैक्टिस शादी होने की वजह से बीच में ही छूट गई. अंकित ने हमेशा मेरा साथ दिया. अंकित से दो दिन पहले ही वीडियो कॉल पर बात हुई. प्रीति, शहीद अंकित की पत्नी

आपको बता दें कि शहीद अंकित की पत्नी प्रीति वेटलिफ्टिंग की नेशनल खिलाड़ी रह चुकी हैं और सैकड़ों मेडल जीत चुकी हैं. अंकित का सपना था कि उनकी पत्नी खेल में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करे. प्रीति ने बताया कि वो भी आर्मी में भर्ती हो गई थी लेकिन अंकित ने उन्हें मना कर दिया. अंकित 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे.

Martyr Ankit cremated state honors In Rohtak
शहीद अंकित कुंडू को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

ये भी पढ़ें: लेह हादसा: मरने वालों में 9 में से 5 हरियाणा के जवान, खाई में गिरा था सेना का वाहन

गौरतलब है कि 19 अगस्त को लद्दाख में सेना का वाहन खाई में गिर गया था. इस हादसे में 9 जवानों की मौत हो गई थी. इसी हादसे का शिकार होने वालों में गद्दी खेड़ी गांव के जवान अंकित भी शामिल थे. सामान्य किसान परिवार से संबंध रखने वाले अंकित बारहवीं कक्षा पास करते ही 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हो गए थे.

लद्दाख में शहीद अंकित का गद्दी खेड़ी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

रोहतक: 19 अगस्त को लद्दाख में भारतीय सेना का ट्रक खाई में गिर गया था. हरियाणा के जिला रोहतक में गद्दी खेड़ी गांव के अंकित कुंडू भी इस हादसे में शहीद हो गए थे. सोमवार को अंकित कुंडू का उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. शहीद के पार्थिव शरीर के साथ आए सेना के जवानों ने आसमान में गोलियां दाग कर शहीद अंकित कुंडू को अंतिम सलामी दी. शहीद अंकित के छोटे भाई दीपक ने चिता को मुखाग्नि दी.

ये भी पढ़ें: लेह हादसे में रोहतक के गद्दी खेड़ी का जवान शहीद, सोमवार को होगा अंकित का अंतिम संस्कार

शहीद अंकित के परिजनों को बेटे के जाने का दुख तो है लेकिन उनकी शहादत पर गर्व है. अंकित की मां का कहना है कि उनका बेटा उनसे बिछड़ कर भारत मां की गोद में गया है. शहीद की मां अपने दूसरे बेटे को भी आर्मी में भर्ती करवाना चाहती हैं ताकि उनका छोटा बेटा भी देश की सेवा कर सके. शहीद अंकित की पत्नी प्रीति भी फौज में भर्ती होकर अंकित का अधूरा सपना पूरा करना चाहती है. अंकित और प्रीति की शादी महज 6 महीने पहले हुई थी. प्रीति ने बताया कि अंकित ने दो दिन पहले ही उनसे फोन पर बातचीत की थी. वो सर्दियों में घर आने वाले थे.

Rohtak Gaddi Khedi Village
शहीद अंकीत का अंतिम सफर

मैं भी अपने पति अंकित के साथ फौज में भर्ती होने के लिए गई थी और हुई भी थी. मैं भी फौज में जाऊंगी. मैं अपने पति को सैल्यूट करके अंतिम विदाई देना चाहती हूं, क्योंकि मेरे पति देश के लिए शहीद हुए हैं. मैं वेटलिफ्टिंग की नेशनल प्लेयर हूं. मैंने नेशनल खेले हैं और इंटरनेशनल की तैयारी भी कर रही थी. लेकिन मेरी प्रैक्टिस शादी होने की वजह से बीच में ही छूट गई. अंकित ने हमेशा मेरा साथ दिया. अंकित से दो दिन पहले ही वीडियो कॉल पर बात हुई. प्रीति, शहीद अंकित की पत्नी

आपको बता दें कि शहीद अंकित की पत्नी प्रीति वेटलिफ्टिंग की नेशनल खिलाड़ी रह चुकी हैं और सैकड़ों मेडल जीत चुकी हैं. अंकित का सपना था कि उनकी पत्नी खेल में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करे. प्रीति ने बताया कि वो भी आर्मी में भर्ती हो गई थी लेकिन अंकित ने उन्हें मना कर दिया. अंकित 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे.

Martyr Ankit cremated state honors In Rohtak
शहीद अंकित कुंडू को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

ये भी पढ़ें: लेह हादसा: मरने वालों में 9 में से 5 हरियाणा के जवान, खाई में गिरा था सेना का वाहन

गौरतलब है कि 19 अगस्त को लद्दाख में सेना का वाहन खाई में गिर गया था. इस हादसे में 9 जवानों की मौत हो गई थी. इसी हादसे का शिकार होने वालों में गद्दी खेड़ी गांव के जवान अंकित भी शामिल थे. सामान्य किसान परिवार से संबंध रखने वाले अंकित बारहवीं कक्षा पास करते ही 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.