ETV Bharat / state

एक विधायक लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे ओपी चौटाला-सीएम - बरोदा उपचुनाव प्रचार

बरोदा उपचुनाव के लिए प्रचार करने निकल रहे सीएम मनोहर लाल ने रोहतक में विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला एक विधायक लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.

manohar lal statement on op chautala in rohtak
एक विधायक लेकर मुंगेरीलाल के सपने देख रहे ओपी चौटाला-सीएम
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 2:18 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 3:00 PM IST

रोहतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह रोहतक से सीधा चुनाव प्रचार के लिए बरोदा हलके पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने हलके में अब तक विकास नहीं किया है बल्कि लोगों को भूत प्रेत की कहानियां सुनाकर गुमराह करते रहे हैं.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस का झूठ अब चलने वाला नहीं है. यही हाल पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का है, जो एक विधायक लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. सीएम ने आगे कहा कि बरोदा के लोग काफी समझदार हैं और यहां का मतदाता जाति-पति से ऊपर उठकर हलके के विकास के लिए बीजेपी और जेजेपी के संयुक्त उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को वोट करेंगे. जिससे योगेश्वर दत्त कि जीत सुनिश्चित हो चुकी है.

एक विधायक लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे ओपी चौटाला-सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 4 महीनों में खुद उन्होंने बरोदा हलके का विधायक बन कर काफी विकास कराया है. जिसमें एक कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा देना, चावल की आधुनिक मिल शामिल है. इसके अलावा और कई परियोजनाओं की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़िए: 'राहुल-प्रियंका भागे-भागे गए थे हाथरस, अब क्यों नहीं आ रहे पलवल'

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बचे हुए 4 दिन में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार सेल की ओर से बनाई गई विशेष रणनीति के तहत प्रचार किया जाएगा. उन्होंने कहा की सभी पार्टी अपने हिसाब से चुनाव में काम करती है, उसी कड़ी में बीजेपी भी अपनी अलग नीति के तहत बचे हुए 4 दिन में प्रत्येक गांव को टच करने की कोशिश करेगी.

रोहतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह रोहतक से सीधा चुनाव प्रचार के लिए बरोदा हलके पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने हलके में अब तक विकास नहीं किया है बल्कि लोगों को भूत प्रेत की कहानियां सुनाकर गुमराह करते रहे हैं.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस का झूठ अब चलने वाला नहीं है. यही हाल पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का है, जो एक विधायक लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. सीएम ने आगे कहा कि बरोदा के लोग काफी समझदार हैं और यहां का मतदाता जाति-पति से ऊपर उठकर हलके के विकास के लिए बीजेपी और जेजेपी के संयुक्त उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को वोट करेंगे. जिससे योगेश्वर दत्त कि जीत सुनिश्चित हो चुकी है.

एक विधायक लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे ओपी चौटाला-सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 4 महीनों में खुद उन्होंने बरोदा हलके का विधायक बन कर काफी विकास कराया है. जिसमें एक कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा देना, चावल की आधुनिक मिल शामिल है. इसके अलावा और कई परियोजनाओं की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़िए: 'राहुल-प्रियंका भागे-भागे गए थे हाथरस, अब क्यों नहीं आ रहे पलवल'

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बचे हुए 4 दिन में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार सेल की ओर से बनाई गई विशेष रणनीति के तहत प्रचार किया जाएगा. उन्होंने कहा की सभी पार्टी अपने हिसाब से चुनाव में काम करती है, उसी कड़ी में बीजेपी भी अपनी अलग नीति के तहत बचे हुए 4 दिन में प्रत्येक गांव को टच करने की कोशिश करेगी.

Last Updated : Oct 29, 2020, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.