रोहतक: राहुल गांधी खेती बचाओ यात्रा पर बीजेपी के मंत्री लगातार तंज कस रहे हैं. अब पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने खेती बचाओ यात्रा और राहुल गांधी पर निशाना साथा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ट्रैक्टर पर गद्दी लगाकर बैठे हैं, वो अच्छे जूते और कपड़े पहनते हैं. ऐसे में वो कहां से किसान हो गए हैं.
मनीष ग्रोवर यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी तो अरबपति हैं, वो क्या जानें किसानों का दर्द. कांग्रेस हमेशा से बीजेपी की ओर से लाए गए कानूनों का विरोध करते आई है. फिर चाहे वो तीन तलाक हो या फिर 377. अब कांग्रेस ने कृषि कानूनों का विरोध शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़िए: रणदीप सुरजेवाला EXCLUSIVE: कांग्रेस की सरकार बनते ही काले कानून को रद्दी की टोकरी में डाल देंगे
कुरुक्षेत्र में होंगी राहुल गांधी की जनसभाएं
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के देवीगढ़ से होते हुए क्यूकर बॉर्डर से कुरुक्षेत्र के पिहोवा में प्रवेश कर चुके हैं. राहुल गांधी पिहोवा की अनाज मंडी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद थानेसर विधानसभा के गांव ज्योतिसर में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस ने अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए राहुल गांधी का हरियाणा दौरा सिर्फ एक दिन का ही रखा है. उनकी 'खेती बचाओ यात्रा' पिहोवा से शुरू होकर पीपली में खत्म होगी.