रोहतक: बरोदा उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. पूर्व मंत्री के अनुसार इस हार का कारण त्रिकोणीय मुकाबला न होना है. मनीष ग्रोवर ने कहा है कि अगर त्रिकोणीय मुकाबला होता तो बीजेपी जीत जरूर हासिल करती. बीजेपी की हार का कारण आमने-सामने की टक्कर है.
हालांकि मनीष ग्रोवर बीजेपी की हार के बावजूद भी खुश नजर आए. उनका कहना है कि बीजेपी का वोट प्रतिशत पहले की अपेक्षा बढ़ा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के काम पर बरोदा की जनता ने मुहर लगाई है और बीजेपी के पक्ष में ज्यादा लोगों ने मतदान किया है.
ये भी पढ़िए: बरोदा चुनाव में जैसी उम्मीद थी वैसे ही परिणाम सामने आए- हुड्डा
मनीष ग्रोवर ने माना कि इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की आमने-सामने की टक्कर हुई है और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जो बरोदा को अपना गढ़ बता रहे थे उसे बीजेपी ने तोड़ने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में इनेलो,राजकुमार सैनी जैसे नेताओं का पत्ता बिल्कुल साफ हो गया है, जबकि हुड्डा के गढ़ में सेंध लगी है. पूर्व मंत्री ने कहा कि यूपी और मध्य प्रदेश बिहार में हम जीत रहे हैं और मोदी सरकार की नीतियों से खुश होकर जनता ने बीजेपी को चुना है.