रोहतक: शहर के गांधी कैंप कॉलोनी के एक मकान से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर आकर देखा तो डीएलएफ कॉलोनी के रहने वाले शंकर का शव मकान से बरामद हुआ.
पुलिस की मानें तो इस व्यक्ति की गई दिन पहले ही मौत हो चुकी थी. वहीं, मौके पर पहुंची पत्नी ने जो देखा, उसके आधार पर उन्होंने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की मांग की है.
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा.
पुलिस जांच अधिकारी प्रकाश ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली उन्होंने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने ये भी कहा कि मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस उनके बयान के आधार पर और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आने के बाद कार्रवाई शुरू करेगी.