ETV Bharat / state

रोहतक में ट्रक चालक से लूट, पिस्तौल दिखाकर नकदी और मोबाइल छीन ले गए बदमाश - रोहतक क्राइम न्यूज अपडेट

रोहतक में बाइक सवार 3 बदमाश ट्रक ड्राइवर से नकदी और मोबाइल फोन (Loot in Rohtak) लूट ले गए. घटना जिले के भैसरू कलां की है, जहां ट्रक का तेल खत्म होने पर ड्राइवर और उसका सहायक ट्रक के अंदर सो रहे थे.

Loot in Rohtak Loot from truck driver in Rohtak Sampla police station rohtak
Loot in Rohtak : रोहतक में ट्रक चालक से लूट, पिस्तौल दिखाकर नकदी, मोबाइल छीन ले गए बदमाश
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 8:19 PM IST

रोहतक: जिले के भैसरू कलां के नजदीक बाइक सवार 3 बदमाश पिस्तौल दिखाकर ट्रक चालक से नकदी व उसके सहायक से मोबाइल फोन (Loot from truck driver in Rohtak) छीनकर फरार हो गए. उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मधुपुरा गांव निवासी ट्रक ड्राइवर राहुल ने इस संबंध में सांपला पुलिस थाने (Sampla police station rohtak) में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जांच अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार यूपी निवासी राहुल ट्रक ड्राइवर है और वह अपने सहायक हरजीत के साथ सामान लेकर जा रहा था. 27 दिसंबर को वे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से चाय पत्ती लेकर सांपला के लिए चले थे. रोहतक के भैसरूं खुर्द गांव के नजदीक 30 दिसंबर की रात को ट्रक का तेल खत्म हो गया. इस कारण ट्रक को रास्ते में ही खड़ा करना पड़ा. दोनों ट्रक खड़ा कर ट्रक के अंदर सो गए. शनिवार सुबह बाइक पर 3 युवक आए, इनमें से 2 युवक बाइक से उतर कर ट्रक के केबिन के अंदर आ गए.

पढ़ें: फतेहाबाद में बुजुर्ग के साथ ठगी, परिचित का दोस्त बनकर ठगे 4.20 लाख

उन्होंने पहले खुद को दुकानों का मालिक बताकर ट्रक हटाने के लिए कहा, उसके बाद युवको ने पीने के लिए बीड़ी मांगी. इसी बीच एक युवक ने पिस्तौल निकाली और राहुल की कनपटी पर तान दी. इसके बाद आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर राहुल से 7 हजार रुपए और सहायक हरजीत से मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए. वारदात के बाद राहुल ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस पर सांपला पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.

पढ़ें: भिवानी की इनेलो महिला प्रधान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, नौकरी का झांसा देकर 5 लाख हड़पने का आरोप

रोहतक: जिले के भैसरू कलां के नजदीक बाइक सवार 3 बदमाश पिस्तौल दिखाकर ट्रक चालक से नकदी व उसके सहायक से मोबाइल फोन (Loot from truck driver in Rohtak) छीनकर फरार हो गए. उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मधुपुरा गांव निवासी ट्रक ड्राइवर राहुल ने इस संबंध में सांपला पुलिस थाने (Sampla police station rohtak) में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जांच अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार यूपी निवासी राहुल ट्रक ड्राइवर है और वह अपने सहायक हरजीत के साथ सामान लेकर जा रहा था. 27 दिसंबर को वे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से चाय पत्ती लेकर सांपला के लिए चले थे. रोहतक के भैसरूं खुर्द गांव के नजदीक 30 दिसंबर की रात को ट्रक का तेल खत्म हो गया. इस कारण ट्रक को रास्ते में ही खड़ा करना पड़ा. दोनों ट्रक खड़ा कर ट्रक के अंदर सो गए. शनिवार सुबह बाइक पर 3 युवक आए, इनमें से 2 युवक बाइक से उतर कर ट्रक के केबिन के अंदर आ गए.

पढ़ें: फतेहाबाद में बुजुर्ग के साथ ठगी, परिचित का दोस्त बनकर ठगे 4.20 लाख

उन्होंने पहले खुद को दुकानों का मालिक बताकर ट्रक हटाने के लिए कहा, उसके बाद युवको ने पीने के लिए बीड़ी मांगी. इसी बीच एक युवक ने पिस्तौल निकाली और राहुल की कनपटी पर तान दी. इसके बाद आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर राहुल से 7 हजार रुपए और सहायक हरजीत से मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए. वारदात के बाद राहुल ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस पर सांपला पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.

पढ़ें: भिवानी की इनेलो महिला प्रधान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, नौकरी का झांसा देकर 5 लाख हड़पने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.