रोहतक: 9 अक्टूबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह महम पहुंचे. यहां उन्होंने अपने पूरे भाषण में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसी को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने पूर्व सीएम एवं कांग्रेस सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा से खास बातचीत की.
'मुझसे हिसाब मांगने से पहले अपनी सरकार से हिसाब मांगें अमित शाह'
अमित शाह ने हुड्डा के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वो 10 साल का हिसाब हरियाणा की जनता को दें. इस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि वो मुझसे 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं, बल्कि उन्हें बीजेपी की पांच साल की सरकार का हिसाब देना चाहिए. हुड्डा ने कहा कि हमने अपने 10 साल के कार्यकाल में हरियाणा का बहुत विकास किया है.
ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा का अमित शाह को जवाब, '370 का समर्थन या विरोध कोई मायने नहीं रखता'
बीजेपी ने सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट किया- हुड्डा
अमित शाह ने अपनी रैली में कहा था कि कांग्रेस ने 10 साल में केवल भ्रष्टाचार मचाया है जबकि बीजेपी ने 5 साल में काम किए हैं. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी ने 5 साल में कुछ काम नहीं किया केवल इवेंट मैनेजमेंट करते रहे.
संपत सिंह के आरोप निराधार हैं- हुड्डा
वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री संपत सिंह के भाजपा में शामिल होने पर और संपत सिंह द्वारा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि सारे आरोप निराधार है जिनका कोई आधार नहीं है.
ये भी पढ़ें- रोहतक में गरजे अमित शाह, कहा- भारत माता का विरोध करने वाले जेल जाएंगे
अनुच्छेद 370 के इर्द-गिर्द रहा शाह का भाषण
गौरतलब है कि कल महम (रोहतक) विधानसभा क्षेत्र में अमित शाह थे. उनके 24 मिनट के भाषण में केवल ओम प्रकाश चौटाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अनुच्छेद 370 का ही जिक्र था. उनके भाषण से तो साफ हो गया कि बीजेपी हरियाणा में चुनाव राष्ट्रवाद के मुद्दे पर ही लड़ेगी.