ETV Bharat / state

रोहतकः भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ जनसभा कर भ्रष्टाचार उजाकर करेंगे पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा

हरियाणा में बोहर गांव रोहतक (Rohtak Bohar Village) में पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने 25 दिसबंर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ जनसभा करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जनसभा में भूपेंद्र हुड्डा ने लोगों के साथ जो भ्रष्टाचार किया है उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे.

krishnamurthy public meeting in rohtak bohar village
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 4:07 PM IST

पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने रोहतक में की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

रोहतक: हरियाणा कांग्रेस में लगातार हो रही गुटबाजी और बयानबाजी पर सियास गरमाती हुई नजर आ रही है. हरियाणा कांग्रेस में हो रही गुटबाजी को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को निशाने पर लिया है. दरअसल पूर्व सीएम के खिलाफ 25 दिसंबर को बोहर गांव रोहतक (Krishnamurthy public meeting in Rohtak) की चौपाल में कृष्णमूर्ति जनसभा करने वाले हैं. इस दौरान कृष्ण मूर्ति हुड्डा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री रहते हुए जमीन अधिग्रहण में की गई व्यापक स्तर पर धांधली और भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे.

इसी सिलसिले में कृष्णमूर्ति ने अपने आवास स्थान पर पत्रकारों से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Krishnamurthy on bhupinder hooda) के 10 वर्ष के कार्यकाल के दौरान ही रोहतक के 7 गांवों की करोड़ों रुपये की जमीन हरियाणा सरकार ने महज 17 से 30 लाख रुपये एकड़ में खरीदकर बड़े-बड़े बिल्डरों और बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों को बेच दी. जनसभा में वह दस्तावेज भी पेश किए जाएंगे, जिसमें हुड्डा ने इन 7 गांवों के किसानों के साथ धोखाधड़ी की थी.

रोहतक में 25 दिसबंर को पूर्व मंत्री करेंगे जनसभा, जनसभा को लेकर पत्रकारों से की बातचीत
रोहतक में 25 दिसबंर को पूर्व मंत्री करेंगे जनसभा.

साथ ही जमीन घोटाले में (bohar land scam) उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सरकार के खिलाफ जो टिप्पणी की है वह दस्तावेज भी जनसभा में पेश किए जाएंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के 10 वर्ष के शासनकाल में युवाओं के साथ भी रोजगार के मामले में भेदभाव व भ्रष्टाचार हुआ था. वर्ष 2005 में जब भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की सरकार बनी तो युवाओं को उम्मीद थी कि उन्हें सरकारी नौकरियां मिलेंगी और सबको रोजगार के अवसर मिलेंगे, लेकिन 10 वर्ष बीत जाने के बाद रोहतक जिले के युवाओं के सपने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की गलत नीतियों के कारण चकनाचूर हो गए.

कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा वर्ष 2005 में चौधर का नारा लगाकर हरियाणा का मुख्यमंत्री बना, लेकिन उस चौधर का फायदा उसके परिवार और उसके रिश्तेदारों और चन्द मित्रों को मिला. चौधर का फायदा रोहतक जिले के आम आदमी को नहीं मिला.

ये भी पढ़ें: नए साल पर चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से लोगों पर नया बोझ डालने की तैयारी, वसूले जाएंगे सुविधा शुल्क

वहीं, राहुल गांधी की भी रैली हरियाणा में 21 दिसंबर को प्रवेश करने वाली है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी पूर्व मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि राहुल का और भारत जोड़ो यात्रा का हम स्वागत करते हैं. अगर रैली यहां भी आती तो हम और ज्यादा तैयारियां करते, लेकिन जितना हो सकेगा हम वहां भी राहुल का स्वागत करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हम भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ जनसभा करके भ्रष्टाचार उजागर करेंगे. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसबंर को नूंह जिले में प्रवेश करेगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव 2024 की रणनीति बनाने में जुटी भाजपा

पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने रोहतक में की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

रोहतक: हरियाणा कांग्रेस में लगातार हो रही गुटबाजी और बयानबाजी पर सियास गरमाती हुई नजर आ रही है. हरियाणा कांग्रेस में हो रही गुटबाजी को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को निशाने पर लिया है. दरअसल पूर्व सीएम के खिलाफ 25 दिसंबर को बोहर गांव रोहतक (Krishnamurthy public meeting in Rohtak) की चौपाल में कृष्णमूर्ति जनसभा करने वाले हैं. इस दौरान कृष्ण मूर्ति हुड्डा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री रहते हुए जमीन अधिग्रहण में की गई व्यापक स्तर पर धांधली और भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे.

इसी सिलसिले में कृष्णमूर्ति ने अपने आवास स्थान पर पत्रकारों से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Krishnamurthy on bhupinder hooda) के 10 वर्ष के कार्यकाल के दौरान ही रोहतक के 7 गांवों की करोड़ों रुपये की जमीन हरियाणा सरकार ने महज 17 से 30 लाख रुपये एकड़ में खरीदकर बड़े-बड़े बिल्डरों और बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों को बेच दी. जनसभा में वह दस्तावेज भी पेश किए जाएंगे, जिसमें हुड्डा ने इन 7 गांवों के किसानों के साथ धोखाधड़ी की थी.

रोहतक में 25 दिसबंर को पूर्व मंत्री करेंगे जनसभा, जनसभा को लेकर पत्रकारों से की बातचीत
रोहतक में 25 दिसबंर को पूर्व मंत्री करेंगे जनसभा.

साथ ही जमीन घोटाले में (bohar land scam) उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सरकार के खिलाफ जो टिप्पणी की है वह दस्तावेज भी जनसभा में पेश किए जाएंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के 10 वर्ष के शासनकाल में युवाओं के साथ भी रोजगार के मामले में भेदभाव व भ्रष्टाचार हुआ था. वर्ष 2005 में जब भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की सरकार बनी तो युवाओं को उम्मीद थी कि उन्हें सरकारी नौकरियां मिलेंगी और सबको रोजगार के अवसर मिलेंगे, लेकिन 10 वर्ष बीत जाने के बाद रोहतक जिले के युवाओं के सपने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की गलत नीतियों के कारण चकनाचूर हो गए.

कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा वर्ष 2005 में चौधर का नारा लगाकर हरियाणा का मुख्यमंत्री बना, लेकिन उस चौधर का फायदा उसके परिवार और उसके रिश्तेदारों और चन्द मित्रों को मिला. चौधर का फायदा रोहतक जिले के आम आदमी को नहीं मिला.

ये भी पढ़ें: नए साल पर चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से लोगों पर नया बोझ डालने की तैयारी, वसूले जाएंगे सुविधा शुल्क

वहीं, राहुल गांधी की भी रैली हरियाणा में 21 दिसंबर को प्रवेश करने वाली है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी पूर्व मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि राहुल का और भारत जोड़ो यात्रा का हम स्वागत करते हैं. अगर रैली यहां भी आती तो हम और ज्यादा तैयारियां करते, लेकिन जितना हो सकेगा हम वहां भी राहुल का स्वागत करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हम भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ जनसभा करके भ्रष्टाचार उजागर करेंगे. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसबंर को नूंह जिले में प्रवेश करेगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव 2024 की रणनीति बनाने में जुटी भाजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.