रोहतक: अब रोहतक में कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए लोगों को अपने जेब पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है. शहर के सभी सरकारी मान्यता प्राप्त लैब कोविड19 का फ्री टेस्ट करेंगी. माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए इस आदेश का स्वास्थ्य विभाग ने खुशी जताई है.
पंडित भगवत दयाल हेल्थ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और जिला रोहतक के चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में जितनी भी कोरोना वायरस से निपटने की सुविधाएं हमारे पास होंगी उतना ही करोना वायरस पर नियंत्रण पाना आसान होगा. उन्होंने कहा कि अब आगे का कार्यक्रम लोगों के रेपिड टेस्ट करने का होगा.
ये भी जानें- पानीपत का ये गांव का हुआ सील, महाराष्ट्र के दो कोरोना पॉजिटिव जमाती यहां ठहरे थे
बता दें कि जिस तरह से माननीय सर्वोच्च न्यायालय का निजी लैब में टेस्ट फ्री कराने का आदेश आया है, उसे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को काफी सुविधा मिलेगी, लेकिन अभी तक सरकार का इस आदेश के ऊपर कोई गाइडलाइन नहीं बनी है.
फिलहाल पंडित बीडी शर्मा पीजीआइएमएस रोहतक में हरियाणा के 11 जिलों के संदिग्ध लोगों की कोरोना टेस्ट किए जाते हैं. अगर निजी क्षेत्र में लोगों के टेस्ट फ्री किए जाएंगे, तो उन लोगों को काफी मदद मिलेगी जो संदिग्ध है और पीजीआई पर दबाव भी कम रहेगा.