रोहतक: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि लालकृष्ण आडवाणी अब बुजुर्ग हो गए हैं. इसलिए उन्हें चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती. उन्हें दौड़ाना ठीक नहीं है, इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता आडवाणी जी का सम्मान करता है.
'2014 से ज्यादा सीटें आएंगी'
उन्होंने कहा कि देश की जनता ने एक बार फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है और 2014 के मुकाबले इस बार सौ से अधिक सीटों पर भाजपा जीत दर्ज कराएगी और पूर्णबहुमत से सरकार बनाएगी. विपक्ष कोई गठबंधन करता रहे, भाजपा का इस पर कोई असर नहीं पडेगा.