रोहतक: बरसात के कारण रोहतक में जलभराव की समस्या (Water Logging In Rohtak) को लेकर कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधा. शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डाॅ. कमल गुप्ता से जब जलभराव की समस्या को लेकर प्रश्न पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर कोई भी चीज कंपेयर करनी है तो 2014 से पहले की सरकार के कार्यकाल से कीजिए. कमल गुप्ता ने कहा कि उन्होंने वो दौर भी देखा है. जो थोड़ी सी बरसात में रोहतक में नाव चलती थी.
उन्होंने बताया कि जो सीवर सिस्टम अभी डाला गया है. वो 8 एमएम की बरसात के लिए है. अगर बरसात 8 एमएम से अधिक होती है. तो पानी भरना स्वभाविक है, लेकिन आधे-पौणे घंटे में पानी उतर भी जाता है. शहरी निकाय मंत्री ने ये भी कहा की ड्रेनेज सिस्टम को सुधारा जा रहा है और कम डायामीटर के जा पाइप हैं. उनको बदला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कहीं कोई बाढ़ की स्थिति नहीं है और ये कोई मुद्दा नहीं है.
उन्होंने कहा कि शुरुआती बरसात में भी पानी की निकासी में दिक्क्त आती है. पानी की निकासी के लिए सीवर सिस्टम को दुरूस्त किया जा रहा है. कमल गुप्ता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित डाॅक्टर दिवस कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौजूद थे. ये दिवस पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और डाॅक्टर बीसी राॅय की याद में मनाया गया था.
गुप्ता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दे रही हैं. देश में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र व जिले में एक-एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने डाॅक्टरों की सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि डाॅक्टरों को ही नहीं प्रदेश के किसी भी नागरिक को डर कर नहीं रहना चाहिए.