ETV Bharat / state

रोहतक में बनेगा प्रदेश का पहला फूड पार्क, शहीदों के नाम पर होंगे सरकारी स्कूलों के नाम- डिप्टी सीएम - रोहतक में बनेगा फूड पार्क

रविवार को मकड़ौली कलां गांव में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी की विकास रैली (jjp vikas rally in rohtak) को संबोधित किया.

jjp vikas rally in rohtak
jjp vikas rally in rohtak
author img

By

Published : May 15, 2022, 8:35 PM IST

रोहतक: रविवार को मकड़ौली कलां गांव (makrauli kalan village rohtak) में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी की विकास रैली (jjp vikas rally in rohtak) को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मांगेराम के नाम पर बनाए गए प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया. रैली को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों को सम्मान देने के लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक गांव के सरकारी विद्यालयों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों या शहीदों के नाम पर रखने का फैसला किया है.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर गांव में एक से ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी या वीर शहीद हैं. तो सरकारी स्कूल, स्टेडियम तथा गांव से लगती सड़क के नाम को भी स्वतंत्रता सेनानी एवं वीर शहीदों को समर्पित किया जाएगा. दुष्यंत ने कहा कि 15 अगस्त तक इस काम को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के तीन जिलों में शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को मान सम्मान देने का काम पूरा हो चुका है. बाकी 19 जिलों में इस काम 15 अगस्त तक पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मकड़ौली गांव (makrauli kalan village rohtak) में कारगिल युद्ध में हुए शहीद के नाम से स्कूल का नाम रखा गया है.

हरियाणा में पंचायत चुनाव पर दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala deputy chief minister haryana) ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण तथा पिछड़ा वर्ग के श्रेणी को आठ प्रतिशत आरक्षण का कानून बनाया है. उच्च न्यायालय ने भी इसपर स्टे हटा लिया है. अब अगस्त या सितंबर में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव करवाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ने राशन डिपो के बारे में भी फैसला किया है कि महिलाओं को 30 प्रतिशत डिपो अलॉटमेंट में आरक्षण दिया जाएगा.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि उद्योगों में स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रोहतक की आईएमटी में प्रदेश का पहला फूड पार्क स्थापित किया जाएगा, जिससे कोल्ड लिंक प्रोसेस मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिविल एविएशन को बढ़ावा देने के लिए हिसार में सात हजार एकड़ में एविएशन हब बनाया जा रहा है. भिवानी स्थित हवाई पट्टी पर 20 जहाज सेवाएं दे रहे हैं. करनाल में पायलट प्रशिक्षण दिया जा रहा है. महेंद्रगढ़ में भी 5 जहाज उपलब्ध हैं, बाकि जहाज भी उपलब्ध करवाएं जाएंगे. उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय में 12वीं पास युवाओं को ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

रविवार को उपमुख्यमंत्री ने गांव में नवनिर्मित सामुदायिक केन्द्र तथा आरओ प्लांट का भी उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मकड़ौली टोल पर आसपास के गांवों को टोल से राहत देने के लिए चमारिया से डेढ़ किलोमीटर लंबा बाईपास का निर्माण किया जाएगा. डिप्टी सीएम ने सांपला में स्थित चौधरी सर छोटूराम संग्रहालय में आगामी एक वर्ष में विश्राम गृह का निर्माण करवाने की घोषणा की. उन्होंने सांघी से चिड़ी, जसिया आदि गांवों को जाने वाली तीन सड़कों के निर्माण की घोषणा की. वहीं उपमुख्यमंत्री ने रिठाल गांव की लड़कियों की मांग पर स्टेडियम में हॉकी की नर्सरी शुरू करवाने का आश्वासन दिया तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को मनरेगा के तहत गांव के स्टेडियम में अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कहा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: रविवार को मकड़ौली कलां गांव (makrauli kalan village rohtak) में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी की विकास रैली (jjp vikas rally in rohtak) को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मांगेराम के नाम पर बनाए गए प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया. रैली को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों को सम्मान देने के लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक गांव के सरकारी विद्यालयों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों या शहीदों के नाम पर रखने का फैसला किया है.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर गांव में एक से ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी या वीर शहीद हैं. तो सरकारी स्कूल, स्टेडियम तथा गांव से लगती सड़क के नाम को भी स्वतंत्रता सेनानी एवं वीर शहीदों को समर्पित किया जाएगा. दुष्यंत ने कहा कि 15 अगस्त तक इस काम को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के तीन जिलों में शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को मान सम्मान देने का काम पूरा हो चुका है. बाकी 19 जिलों में इस काम 15 अगस्त तक पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मकड़ौली गांव (makrauli kalan village rohtak) में कारगिल युद्ध में हुए शहीद के नाम से स्कूल का नाम रखा गया है.

हरियाणा में पंचायत चुनाव पर दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala deputy chief minister haryana) ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण तथा पिछड़ा वर्ग के श्रेणी को आठ प्रतिशत आरक्षण का कानून बनाया है. उच्च न्यायालय ने भी इसपर स्टे हटा लिया है. अब अगस्त या सितंबर में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव करवाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ने राशन डिपो के बारे में भी फैसला किया है कि महिलाओं को 30 प्रतिशत डिपो अलॉटमेंट में आरक्षण दिया जाएगा.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि उद्योगों में स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रोहतक की आईएमटी में प्रदेश का पहला फूड पार्क स्थापित किया जाएगा, जिससे कोल्ड लिंक प्रोसेस मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिविल एविएशन को बढ़ावा देने के लिए हिसार में सात हजार एकड़ में एविएशन हब बनाया जा रहा है. भिवानी स्थित हवाई पट्टी पर 20 जहाज सेवाएं दे रहे हैं. करनाल में पायलट प्रशिक्षण दिया जा रहा है. महेंद्रगढ़ में भी 5 जहाज उपलब्ध हैं, बाकि जहाज भी उपलब्ध करवाएं जाएंगे. उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय में 12वीं पास युवाओं को ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

रविवार को उपमुख्यमंत्री ने गांव में नवनिर्मित सामुदायिक केन्द्र तथा आरओ प्लांट का भी उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मकड़ौली टोल पर आसपास के गांवों को टोल से राहत देने के लिए चमारिया से डेढ़ किलोमीटर लंबा बाईपास का निर्माण किया जाएगा. डिप्टी सीएम ने सांपला में स्थित चौधरी सर छोटूराम संग्रहालय में आगामी एक वर्ष में विश्राम गृह का निर्माण करवाने की घोषणा की. उन्होंने सांघी से चिड़ी, जसिया आदि गांवों को जाने वाली तीन सड़कों के निर्माण की घोषणा की. वहीं उपमुख्यमंत्री ने रिठाल गांव की लड़कियों की मांग पर स्टेडियम में हॉकी की नर्सरी शुरू करवाने का आश्वासन दिया तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को मनरेगा के तहत गांव के स्टेडियम में अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कहा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.