रोहतक: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, जेजेपी ने रणदीप सुरजेवाला को राक्षस वाले बयान पर लीगल नोटिस भिजवा दिया है. पार्टी के लीगल सेल के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट बलवान सुहाग ने सुरजेवाला को भिजवाए नोटिस में 15 दिनों का समय दिया है. नोटिस के मुताबिक सुरजेवाला को 15 दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा गया है. अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो जेजेपी सिविल और क्रिमिनल केस दर्ज कराएगी.
ये भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को राक्षस कहने वाले बयान पर रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ पुलिस से शिकायत
बता दें कि पिछले दिनों कैथल में कांग्रेस की जनाक्रोश रैली में भाषण के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी वोटर्स को राक्षस प्रवृत्ति का बताया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी-जेजेपी को समर्थन करने वाले राक्षसी प्रवृत्ति के हैं और वे ऐसे लोगों को महाभारत की धरती से खड़े होकर श्राप देते हैं. रणदीप सुरजेवाला इस समय कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता के अलावा मध्य प्रदेश और कर्नाटक के प्रभारी भी हैं.
जेजेपी के लीगल सैल के प्रदेशाध्यक्ष बलवान सुहाग ने शुक्रवार को कहा कि रणदीप सुरजेवाला के बयान से कार्यकर्ताओं और आमजन को ठेस लगी है. इसलिए उन्हें लीगल नोटिस भिजवाया गया है. उन्होंने कहा कि सुरजेवाला ने निम्न मानसिकता का परिचय दिया है. उनका इस प्रकार से पार्टी कार्यकर्ताओं को राक्षस प्रवृत्ति का कहना ओच्छी मानसिकता को दर्शाता है. इसलिए सुरजेवाला को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान से नाराज दिखे दिल्ली वाले, कहा- कांग्रेस को जिताने वाले क्या हैं?
बलवान सुहाग ने कहा कि जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ता सहनशील और अनुशासित हैं. वे पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल के सिद्धांतों पर चलने वाले कार्यकर्ता हैं. वहीं, रणदीप सुरजेवाला को हरियाणा की जनता ने नकार दिया है. इसलिए वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. जननायक जनता पार्टी के लीगल सैल के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला के बयान से कार्यकर्ताओं को बहुत ज्यादा ठेस पहुंची है.