रोहतकः जेल मंत्री रंजीत चौटाला की नजर में आज भी राम रहीम की जिंदगी खास है. सुनारिया जेल में राम रहीम की सुरक्षा को लेकर जेल मंत्री का कहना है कि गृह मंत्री और कोर्ट के जजमेंट के हिसाब से राम रहीम को जेल में सुरक्षा दी गई है. वहीं बुढ़ापा पेंशन में 250 रूपये की बढ़ोतरी पर रंजित चौटाला ने कहा कि ये हमारा एजेंडा नहीं है और न ही हमने ऐसा कोई वादा या दावा किया था.
कोर्ट के आदेशों पर राम रहीम को मिली सुरक्षा- रंजीत
बिजली व जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला का राम रहीम को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट देने को लेकर बयान सामने आया है. उनका कहना है कि कई लोगों का जीवन खास होता है. उन्होंने कहा कि कोर्ट और गृह मंत्रालय के आदेशों के तहत ये फैसला लिया गया है. रंजीत चौटाला ने कहा कि दिल्ली में भी कई ऐसे कैदी हैं जिन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया है ऐसे में राम रहीम को भी कोर्ट के आदेशों पर ये सुरक्षा दी गई है.
राम रहीम की सुरक्षा पर लगातार उठे सवाल
गौरतलब है कि राम रहीम रोहतक जेल में है और उनसे मुलाकात के वक्त पूरे परिसर को सील कर दिया जाता है. ऐसे में जाहिर है कि बार-बार राम रहीम को मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट पर सवाल उठते रहे हैं. जिसको लेकर जेल मंत्री रंजित ने कहा है कि ये सब कोर्ट और गृह मंत्रालय के आदेशों पर किया जा रहा है.
कुंडू की अपनी निजी राय- रंजीत
वहीं महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू द्वारा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर रंजीत चौटाला ने टिप्पणी करने से इंकार किया है. उनका कहना है कि उनकी अपनी व्यक्तिगत राय है, ये उनका विषय है इसमें हम कुछ नहीं बोल सकते. रंजीत चौटाला ने कहा कि ऐसे मामले में प्रॉपर चैनल से कार्रवाई करवाई जाए.
ये भी पढे़ंः ट्रेन का किराया बढ़ने से यात्री नाराज, 'सरकार को सुविधाओं पर भी करना चाहिए काम'
सरकार से फैसलों से नहीं कोई लेना-देना!
रंजीत सिंह को हरियाणा सरकार में कैबिनेट में जगह दी गई है, लेकिन लगता है उसके बावजूद हरियाणा सरकार के कई फैसलों से उन्हें कोई इत्तेफाक नहीं है. ऐसा ही एक मामला सामने आया जब उनसे दुष्यंत चौटाला के मेनिफेस्टो में बुढ़ापा पेंशन 5100 करने की बात को लेकर सवाल पूछा गया. बुढ़ापा पेंशन में 250 रूपये बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे एजेंडे में बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने के बारे में कोई प्रावधान नहीं था.
बुढ़ापा पेंशन पर दुष्यंत देंगे जवाब- रंजीत
रंजीत चौटाला ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन के बारे में दुष्यंत चौटाला जवाब देंगे. मैंने बीजेपी को इसलिए समर्थन दिया था कि प्रदेश में दोबारा से चुनाव में ना करवाए जाए. बता दें रंजीत सिंह रोहतक स्थित जाट भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.