रोहतक: गृह मंत्री अनिल विज ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में अनिल विज एक्शन मोड में नजर आए. गुरुवार को रोहतक में कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान अनिल विज ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के मैनेजर को पशुधन योजना के तहत लोन ना देने पर सस्पेंड करने के आदेश दिए.
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के मैनेजर सस्पेंड
रोहतक के लाहली गांववासियों ने जनवरी महीने में शिकायत की थी कि सितंबर 2019 में उन्होंने पशुपालन व डेयरी विभाग में अनुसूचित जाति व रोजगार सृजन योजना के तहत पशुधन के लिए आवेदन किया था. इस आवेदन के तहत मिलने वाली अनुदान राशि गांव के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में आई हुई है लेकिन बैंक ने वह राशि नहीं दी गई.
इस शिकायत पर एसडीएम के नेतृत्व में एक जांच टीम बनाई गई थी जिसे देखना था कि ये लोन की राशि क्यों नहीं दी गई. गुरुवार को कष्ट निवारण समिति की बैठक में एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि लोन दिया जा सकता था. इतना कहते ही विज ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के मैनेजर को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए.
ये भी पढ़ें- गठबंधन की सरकार तीन पैर की कुर्सी पर, मंत्री बना रहे लोगों को लूटने का प्रोग्राम- दीपेंद्र हुड्डा
अनिल विज का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना
बैठक के बाद पत्रकारवार्ता के दौरान मंत्री विज से पूछा गया कि पूर्व सीएम हुड्डा कह रहे हैं कि सरकार नहीं चलेगी. इस पर विज ने जवाब देते हुए कहा कि हुड्डा साहब को डिप्रेशन हो गया है. जिस आदमी को ये हो जाता है उसके अंदर नेगेटिविटी आ जाती है. उनके डिप्रेशन का इलाज करवाना चाहिए, जो रोहतक में ही हो जाएगा.