रोहतक: लॉकडाउन में रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हरियाणवी कलाकरों ने अनोखा प्रदर्शन किया. इन कलाकारों ने सड़क पर राहगीरों से भीख मांगी. करीब ढाई महीने से चल रहे लॉकडाउन की वजह से धार्मिक कार्यक्रम, शादी समारोह और सरकारी कार्यक्रम पूरी तरह से बंद हो गए हैं. इस वजह से इन कलाकारों पर भी रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है. ये कलाकार भूखे मरने की कगार पर पहुंच गए हैं.
लॉकडाउन में बेरोजगारी से परेशान हरियाणवी कलाकारों ने प्रदर्शन किया. रोहतक में कलाकार सड़कों पर उतर आए. उन्होंने हाथों में रंगशाला का पूरा साज सज्जा का सामान लिया और लोगों से सड़क पर जाकर भीख मांगी. इन कलाकारों ने अपने प्रदर्शन के जरिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की.
कलाकारों का आरोप है कि लॉकडाउन में सरकार और प्रशासन की ओर से हर वर्ग का ध्यान रखा गया है, लेकिन कलाकारों की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. सभी कलाकारों के खाने के लाले पड़ गए हैं. लॉकडाउन की वजह से उनके काम धंधे ठप पड़े हैं. अगर सरकार और प्रशासन ने उनका ध्यान नहीं रखा, तो उनकी भूखे मरने की नौबत आ जाएगी.
ये भी पढे़ं:-फरीदाबाद: रेलवे काउंटर पर टिकट कैंसिल और बुकिंग कराने उमड़ी भीड़, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
विश्व दीपक त्रिखा नाम के हरियाणवी कलाकार का कहना है कि धार्मिक कार्यक्रम, सरकारी और शादी समारोह आदि से उनकी रोजी-रोटी चलती थी. जब ये ही बंद हो गया तो वे क्या करें? कहां जाएं? हमारी ओर किसी का भी ध्यान नहीं है. सरकार हमारी ओर ध्यान दे और हमें सहायता राशि दे, ताकि हम भी अपना पेट भर सकें और अपने परिवार का पलन पोषण कर सकें.