ETV Bharat / state

चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर करने के पीएम मोदी के फैसले का भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया स्वागत - PM Narender modi

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट करने के प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही हु़ड्डा कहा कि सबसे पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर करने का प्रस्ताव उनकी सरकार ने पास किया था.

Bhupender hooda welcome PM Narender modi decision
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 8:20 PM IST

रोहतकः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद ए आजम भगत सिंह (Shaheed e Azam Bhagat Singh) के नाम पर रखने की घोषणा कर दी है. प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद अब इस पर श्रेय लेने की होड़ मच गई गई है. इस होड़ में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हो गये हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने का प्रस्ताव सबसे पहले उन्होंने ही रखा था.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupender singh hooda Haryana ) ने बताया कि उस समय पंजाब सरकार इसका नाम सिर्फ मोहाली एयरपोर्ट रखना चाहती थी. जिसका उन्होंने विरोध किया था क्योंकि इसमें हरियाणा का भी शेयर था. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने व इसे मोहाली की बजाय चंडीगढ़ एयरपोर्ट करने का प्रस्ताव रखा था. 8 साल बाद अब केंद्र सरकार ने इसे अमलीजामा पहनाया है. वे सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं.


भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को रोहतक जिले के गांव समाचाना पहुंचे थे. उन्होंने भगत सिंह विचार समिति की ओर से आयोजित सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की. उन्होंने गांव के विद्यार्थियों और खिलाडि़यों को सम्मानित किया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा कसरेंटी गांव भी गये जहां सरकारी स्कूल बंद करने के खिलाफ कई दिन से धरना चल रहा है. इस दौरान उन्होंने कि सरकारी स्कूलों को बंद करके बीजेपी जेजेपी सरकार शिक्षा व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपना चाहती है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को स्कूलों को बंद करने का फैसला वापस लेना चाहिये. उन्होंने कहा कि लगातार कांग्रेस इस मुद्दे को उठा रही है. यूथ कांग्रेस की तरफ से ‘स्कूल बचाओ, शिक्षा बचाओ’ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले हरियाणा विधानसभा सत्र में स्कूलों के मुद्दे को उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी प्रदेश की उन्नति के दो महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं. कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने इन क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण काम किए.

कांग्रेस कार्यकाल के दौरान 2 हजार 332 नए स्कूल खोले और अपग्रेड किए गए. सभी जेबीटी पास युवाओं को नौकरी दी गई. जबकि मौजूदा भाजपा सरकार ने पूरे कार्यकाल में एक भी जेबीटी भर्ती नहीं निकाली. सरकार ने अध्यापकों की भर्ती के लिये 8 साल पहले विज्ञापन निकाले थे लेकिन आज तक टीचर्स की कोई भर्ती नहीं की. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भविष्य में हरियाणा कांग्रेस सरकार बनने पर टीचर्स के खाली पदों को भरने और स्कूलों को खोलने का काम किया जाएगा.


भूपेंद्र सिंह हुड्डा अटायल गांव में उन सफाई कर्मियों के घर सांत्वना प्रकट करने पहुंचे जिनकी आईएमटी में सीवरेज टैंक में दम घुटने से मौत हुई थी. हुड्डा ने आर्थिक मदद के तौर पर दोनों परिवारों को अपनी ओर से 51-51 हजार रुपए देने का ऐलान किया.


इसे भी पढ़ें- चौधरी देवीलाल जयंती: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ताऊ देवीलाल की सवा 11 फीट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण





रोहतकः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद ए आजम भगत सिंह (Shaheed e Azam Bhagat Singh) के नाम पर रखने की घोषणा कर दी है. प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद अब इस पर श्रेय लेने की होड़ मच गई गई है. इस होड़ में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हो गये हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने का प्रस्ताव सबसे पहले उन्होंने ही रखा था.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupender singh hooda Haryana ) ने बताया कि उस समय पंजाब सरकार इसका नाम सिर्फ मोहाली एयरपोर्ट रखना चाहती थी. जिसका उन्होंने विरोध किया था क्योंकि इसमें हरियाणा का भी शेयर था. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने व इसे मोहाली की बजाय चंडीगढ़ एयरपोर्ट करने का प्रस्ताव रखा था. 8 साल बाद अब केंद्र सरकार ने इसे अमलीजामा पहनाया है. वे सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं.


भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को रोहतक जिले के गांव समाचाना पहुंचे थे. उन्होंने भगत सिंह विचार समिति की ओर से आयोजित सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की. उन्होंने गांव के विद्यार्थियों और खिलाडि़यों को सम्मानित किया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा कसरेंटी गांव भी गये जहां सरकारी स्कूल बंद करने के खिलाफ कई दिन से धरना चल रहा है. इस दौरान उन्होंने कि सरकारी स्कूलों को बंद करके बीजेपी जेजेपी सरकार शिक्षा व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपना चाहती है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को स्कूलों को बंद करने का फैसला वापस लेना चाहिये. उन्होंने कहा कि लगातार कांग्रेस इस मुद्दे को उठा रही है. यूथ कांग्रेस की तरफ से ‘स्कूल बचाओ, शिक्षा बचाओ’ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले हरियाणा विधानसभा सत्र में स्कूलों के मुद्दे को उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी प्रदेश की उन्नति के दो महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं. कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने इन क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण काम किए.

कांग्रेस कार्यकाल के दौरान 2 हजार 332 नए स्कूल खोले और अपग्रेड किए गए. सभी जेबीटी पास युवाओं को नौकरी दी गई. जबकि मौजूदा भाजपा सरकार ने पूरे कार्यकाल में एक भी जेबीटी भर्ती नहीं निकाली. सरकार ने अध्यापकों की भर्ती के लिये 8 साल पहले विज्ञापन निकाले थे लेकिन आज तक टीचर्स की कोई भर्ती नहीं की. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भविष्य में हरियाणा कांग्रेस सरकार बनने पर टीचर्स के खाली पदों को भरने और स्कूलों को खोलने का काम किया जाएगा.


भूपेंद्र सिंह हुड्डा अटायल गांव में उन सफाई कर्मियों के घर सांत्वना प्रकट करने पहुंचे जिनकी आईएमटी में सीवरेज टैंक में दम घुटने से मौत हुई थी. हुड्डा ने आर्थिक मदद के तौर पर दोनों परिवारों को अपनी ओर से 51-51 हजार रुपए देने का ऐलान किया.


इसे भी पढ़ें- चौधरी देवीलाल जयंती: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ताऊ देवीलाल की सवा 11 फीट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण





ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.