रोहतक: शनिवार को हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिला रोहतक में नई अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मंडी में गेहूं और सरसों की फसल खरीद का जायजा लिया. साथ ही किसानों और आढ़तियों से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि फसल खरीद को लेकर किसानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. हरियाणा सरकार किसानों के हित में सदा खड़ी है.
दरअसल हाल ही में हुई बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी. हालांकि प्रदेश सरकार की ओर से विशेष गिरदावरी कराई जा रही है. जिसके बाद किसानों को नुकसान के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं, कि मंडियों में फसल लेकर आ रहे किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. मंडियों से फसल खरीद के साथ-साथ उठान कार्य को तीव्र गति से किया जाए.
ये भी पढ़ें: Chandigarh Gully Cricket: हरियाणा और पंजाब के विधायकों के बीच मुकाबला आज, जंग के लिए मैदान तैयार
वहीं, उन्होंने ये भी आश्वासन दिया है कि किसानों को तय समय पर फसल का भुगतान किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार से भुगतान की प्रक्रिया को और बेहतर कर दिया जाएगा. सप्ताह अंत तक सभी मंडियों से फसल का उठान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश की मंडियों में एक तिहाई गेहूं आ चुका है और 80 प्रतिशत का उठान हो गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि साइलो में किसानों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि साइलो में लंबे समय तक अनाज ठीक रहता है, जबकि खुले गोदाम में सड़ जाता है.