ETV Bharat / state

बारिश से खराब हुई फसलों का किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा: दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बारिश में फसलों को हुए नुकसान को लेकर कहा है कि किसानों को खराब फसलों का जल्द मुआवजा दिया जाएगा.

crops damage in rain in Haryana
हरियाणा में किसानों को मुआवजा
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 5:08 PM IST

हरियाणा में किसानों को मुआवजा

रोहतक: उपमुख्यमंत्री शनिवार को रोहतक में जिला कष्ट निवारण व परिवेदना समिति की बैठक में पहुंचे. इस बैठक में लोगों की शिकायतों का निपटारा किया गया. बाद में पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश भर में सरपंचों के विरोध प्रदर्शन पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल की चर्चा हुई है, जिसके बाद सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोई भी विकास कार्य सीधे तौर पर नहीं होता. इसके लिए एक प्रक्रिया निर्धारित की गई है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों की खराब हुई फसलों का मुआवजा जल्द दिया जाएगा. इस संबंध में संबंधित जिलों के उपायुक्त के पास प्रदेश सरकार की ओर से पत्र आ चुका है. जैसे ही रिपोर्ट तैयार होगी, वैसे ही प्रभावित किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा.

वहीं, उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मानहानि केस में 2 साल की सजा के बाद लोकसभा सदस्यता रद् होने पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को न्याय व्यवस्था पर विश्वास होना चाहिए. सीजेएम कोर्ट ने फैसला दिया है. जिस पर सेशन कोर्ट और फिर हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में अपील की जा सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो कर्म किए हैं, उन्हीं की अब सजा मिल रही है.

यह भी पढ़ें-बेमौसम की बरसात से किसानों की फसल हुई बर्बाद, मुआवजे के लिए ऐसे करें आवेदन

खालिस्तान से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की एजेंसियों ने अब मिलकर समय पर बेहतर कार्रवाई की है. एक अन्य सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन भविष्य में भी चलेगा. दोनों ही पार्टियां प्रदेश में सभी 10 लोकसभा सीट के हिसाब से तैयारी कर रही है. सीट बंटवारे का फैसला चुनाव के समय होगा.

हरियाणा में किसानों को मुआवजा

रोहतक: उपमुख्यमंत्री शनिवार को रोहतक में जिला कष्ट निवारण व परिवेदना समिति की बैठक में पहुंचे. इस बैठक में लोगों की शिकायतों का निपटारा किया गया. बाद में पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश भर में सरपंचों के विरोध प्रदर्शन पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल की चर्चा हुई है, जिसके बाद सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोई भी विकास कार्य सीधे तौर पर नहीं होता. इसके लिए एक प्रक्रिया निर्धारित की गई है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों की खराब हुई फसलों का मुआवजा जल्द दिया जाएगा. इस संबंध में संबंधित जिलों के उपायुक्त के पास प्रदेश सरकार की ओर से पत्र आ चुका है. जैसे ही रिपोर्ट तैयार होगी, वैसे ही प्रभावित किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा.

वहीं, उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मानहानि केस में 2 साल की सजा के बाद लोकसभा सदस्यता रद् होने पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को न्याय व्यवस्था पर विश्वास होना चाहिए. सीजेएम कोर्ट ने फैसला दिया है. जिस पर सेशन कोर्ट और फिर हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में अपील की जा सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो कर्म किए हैं, उन्हीं की अब सजा मिल रही है.

यह भी पढ़ें-बेमौसम की बरसात से किसानों की फसल हुई बर्बाद, मुआवजे के लिए ऐसे करें आवेदन

खालिस्तान से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की एजेंसियों ने अब मिलकर समय पर बेहतर कार्रवाई की है. एक अन्य सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन भविष्य में भी चलेगा. दोनों ही पार्टियां प्रदेश में सभी 10 लोकसभा सीट के हिसाब से तैयारी कर रही है. सीट बंटवारे का फैसला चुनाव के समय होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.