रोहतक: एक ओर जहां कांग्रेस राहुल गांधी के समर्थन में सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत 2 घंटे धरने पर बैठी तो वहीं दूसरी ओर हरियाणा भाजपा के उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कही. मनीष ग्रोवर ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस के अंदर के लोग ही खत्म करना चाहते हैं. यही नहीं उन्होंने कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी के मामले में 4 साल बाद हल्ला करने पर भी कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि 2019 से 23 तक क्या राहुल गांधी को कोई भी वकील नहीं मिला. जो अब आकर हल्ला कर रहे हैं. भाजपा उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने राहुल गांधी के मामले में उन्हीं के कर्मों का फल बताया है. मनीष ग्रोवर जिला विकास भवन में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे.
मनीष ग्रोवर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी आज राहुल गांधी के साथ हो रहा है. वो उन्हीं के कर्मों का फल है. ग्रोवर ने कहा कि राहुल को कोई और नहीं बल्कि उनकी ही पार्टी के लोग खत्म करने में लगे हुए हैं. राहुल गांधी इन सब बातों से अनजान हैं. पूर्व मंत्री और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास पांच सालों से कोई वकील नहीं था क्या या उनको अभी तक कोई वकील नहीं मिला. जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो राहुल गांधी के नाम पर कांग्रेस शोर मचा रही है.
उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर कोर्ट में जाने वाले राहुल 4 साल तक चुप क्यों थे. पूर्व मंत्री व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर जिला विकास भवन में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे. उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि माफी मांगने में कोई शर्म नहीं है. यदि भाजपा नेताओं से गलती होती है तो वो भी माफी मांगते हैं.
ये भी पढ़ें: Rahul Disqualification: प्रियंका गांधी का सीधा हमला, कहा- 'पीएम मोदी कायर हैं'