रोहतक: प्रदेश में अब पशुओं के लिए भी एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी. यह जानकारी प्रदेश के कृषि व किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने दी है. जेपी दलाल नये साल के पहले दिन सोमवार को रोहतक के चिड़ी गांव में भाजपा की ओर से आयोजित एक समारोह में पहुंचे थे. समारोह के दौरान अपने संबोधन में कृषि व किसान कल्याण मंत्री ने बताया कि प्रथम चरण में 70 एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी और पंचकूला में नियंत्रण कक्ष बनेगा.
जेपी दलाल ने कहा कि पशु एंबुलेंस के जरिए बीमार पशु की सूचना दी जाएगी और निर्धारित समय में एंबुलेंस पहुंच जाएगी. जेपी दलाल ने यह भी बताया कि साल 2014 में प्रदेश का कृषि बजट 800 करोड़ रूपए था, जो मौजूदा समय में 3900 करोड़ रुपए हो गया है. इसी प्रकार केंद्रीय कृषि बजट में 5 गुणा बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार की कई नई नीतियों की सरकार को जानकारी दी.
जेपी दलाल ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी. भाजपा के राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा और रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने भी समारोह को संबोधित किया. उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार की कल्याणकारी नीतियों का जिक्र किया. पूर्व मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर भी बीजेपी के इस समारोह में मौजूद रहे. मनीष ग्रोवर ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को निशाने पर लिया. कई खाप नेता भी इस समारेाह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- पशुपालकों की सुविधा के लिए 200 एंबुलेंस खरीदेगी सरकार- जेपी दलाल
ये भी पढ़ें- पशुपालन व्यवसाय के लिए सरकार दे रही 50 लाख तक की सब्सिडी, कम ब्याज दर पर लोन, जानिए कैसे उठायें लाभ
ये भी पढ़ें- सर्दी में दुधारू पशुओं का कैसे रखें ख्याल, थोड़ी सी लापरवाही पड़ सकती है भारी