ETV Bharat / state

गायों की नस्ल सुधार के लिए हिसार में खोला जाएगा एक्सीलेंस सेंटर: JP दलाल - रोहतक में नस्ल सुधार पर जोर

रोहतक में कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने गायों के नस्ल सुधार पर बात करते हुए कहा कि गायों की नस्ल सुधार के लिए हिसार में एक्सीलेंस सेंटर खोला ( Excellence center establish in Hisar) जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने एक कार्यक्रम में हरियाणा सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी.

breed improvement in Rohtak
breed improvement in Rohtak
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 7:15 AM IST

रोहतक: हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि ब्राजील सरकार के सहयोग से हरियाणा के हिसार में गायों की नस्ल सुधार के लिए एक्सीलेंस सेंटर खोला ( Excellence center establish in Hisar) जाएगा. यह बात उन्होंने रविवार को रोहतक के गद्दी खेड़ी गांव में प्रथम राष्ट्रीय मुर्रा पशुधन प्रतियोगिता में कही है. कार्यक्रम में वह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान विभिन्न पशुपालकों से मुलाकात की और पशुओं के संबंध में जानकारी हासिल की. इस प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय मुर्रा पशुपालन समिति की ओर से किया गया.


इस दौरान समारोह में अपने संबोधन में कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने पशुपालकों और किसानों की हौसला अफजाई की. उन्होंने हरियाणा सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. साथ ही फसलों के विविधिकरण, बागवानी व झींगा मछली पालन अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इन तरीकों से किसानों की किस्मत बदल सकती है. हालांकि उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान प्रगतिशील हैं. दलाल ने पशुधन क्रेडिट कार्ड स्कीम की जानकारी भी दी. जिन किसानों के पास जमीन नहीं बची है, उन किसानों को इस स्कीम के जरिए बैंक से ऋण दिया जाता है.

यह भी पढ़ें-World Animal Day 2022: विदेशों में भी है हरियाणा के 'काले सोने' की डिमांड, जानें क्या है इनकी खासियत

साथ ही उन्होंने हरियाणा के सभी पशुपालकों को एक कमेटी बनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पशुपालक उनके पास चंडीगढ़ आएं और फिर बताएं किस तरह से उनके हित में काम किया जा सकता (Animal Husbandry in Haryana) है. इसी दौरान कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने अपनी ब्राजील यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वे पिछले दिनों ब्राजील गए थे और वहां गायों के नस्ल सुधार कार्यक्रम को देखकर प्रभावित हुए. गुजरात के गिर गाय को ब्राजील भेजा गया था.

नस्ल सुधार (breed improvement in Rohtak) के बाद वह गाय रोजाना 45 लीटर दूध दे रही है. जिसके बाद ब्राजील सरकार के सहयोग से हिसार में एक्सीलेंस सेंटर खोलने की योजना बनाई गई है ताकि यहां भी गायों के नस्ल सुधार का काम हो और पशुपालकों की आमदनी भी बढ़े. प्रतियोगिता के आयोजक सचिव अजय कुंडू ने बताया कि प्रतियोगिता में पशुओं की अलग-अलग कुल 11 श्रेणियां थी. इस प्रतियोगिता में पशुपालकों ने अपने पशुओं को आकर्षक बनाने के लिए सजाने पर भी जोर दिया. वहीं, इस प्रतियोगिता में आसपास के कई जिलों के पशुपालक अपने पशु लेकर पहुंचे.

रोहतक: हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि ब्राजील सरकार के सहयोग से हरियाणा के हिसार में गायों की नस्ल सुधार के लिए एक्सीलेंस सेंटर खोला ( Excellence center establish in Hisar) जाएगा. यह बात उन्होंने रविवार को रोहतक के गद्दी खेड़ी गांव में प्रथम राष्ट्रीय मुर्रा पशुधन प्रतियोगिता में कही है. कार्यक्रम में वह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान विभिन्न पशुपालकों से मुलाकात की और पशुओं के संबंध में जानकारी हासिल की. इस प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय मुर्रा पशुपालन समिति की ओर से किया गया.


इस दौरान समारोह में अपने संबोधन में कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने पशुपालकों और किसानों की हौसला अफजाई की. उन्होंने हरियाणा सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. साथ ही फसलों के विविधिकरण, बागवानी व झींगा मछली पालन अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इन तरीकों से किसानों की किस्मत बदल सकती है. हालांकि उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान प्रगतिशील हैं. दलाल ने पशुधन क्रेडिट कार्ड स्कीम की जानकारी भी दी. जिन किसानों के पास जमीन नहीं बची है, उन किसानों को इस स्कीम के जरिए बैंक से ऋण दिया जाता है.

यह भी पढ़ें-World Animal Day 2022: विदेशों में भी है हरियाणा के 'काले सोने' की डिमांड, जानें क्या है इनकी खासियत

साथ ही उन्होंने हरियाणा के सभी पशुपालकों को एक कमेटी बनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पशुपालक उनके पास चंडीगढ़ आएं और फिर बताएं किस तरह से उनके हित में काम किया जा सकता (Animal Husbandry in Haryana) है. इसी दौरान कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने अपनी ब्राजील यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वे पिछले दिनों ब्राजील गए थे और वहां गायों के नस्ल सुधार कार्यक्रम को देखकर प्रभावित हुए. गुजरात के गिर गाय को ब्राजील भेजा गया था.

नस्ल सुधार (breed improvement in Rohtak) के बाद वह गाय रोजाना 45 लीटर दूध दे रही है. जिसके बाद ब्राजील सरकार के सहयोग से हिसार में एक्सीलेंस सेंटर खोलने की योजना बनाई गई है ताकि यहां भी गायों के नस्ल सुधार का काम हो और पशुपालकों की आमदनी भी बढ़े. प्रतियोगिता के आयोजक सचिव अजय कुंडू ने बताया कि प्रतियोगिता में पशुओं की अलग-अलग कुल 11 श्रेणियां थी. इस प्रतियोगिता में पशुपालकों ने अपने पशुओं को आकर्षक बनाने के लिए सजाने पर भी जोर दिया. वहीं, इस प्रतियोगिता में आसपास के कई जिलों के पशुपालक अपने पशु लेकर पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.