रोहतक: जिले के ब्राह्मणवास गांव में शादी समारोह के दौरान युवक में हवा में हर्ष (GUNFIRE AT WEDDING IN ROHTAK) फायरिंग कर दी. इस दौरान फायरिंग करने वाला युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से दोनाली बंदूक बरामद बरामद किए है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में केस दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को सदर पुलिस स्टेशन की टीम गश्त पर थी. इस दौरान रोहतक के ब्राह्मणवास गांव में पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक शादी समारोह में पुलिस को फायरिंग की आवाज सुनाई दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक हाथ में बंदूक लेकर हवाई फायरिंग कर डांस कर रहा था. पुलिस ने मौके से युवक को तुरंत काबू कर लिया गया. पुलिस ने युवक से बंदूक का लाइसेंस मांगा गया लेकिन वह बंदूक लाइसेंस पेश नहीं कर सका. उसके पास से दोनाली बंदूक बरामद हुई है. पुलिस ने पूछताछ में युवक की पहचान रोहतक के सांघी गांव निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें- शादी के जश्न में चली गोली से महिला की मौत
सदर पुलिस स्टेशन ने आरोपी के धारा 285 व आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. गौरतलब है कि हरियाणा में हर्ष फायरिंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. इसके बावजूद हर्ष फायरिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. रोहतक के एसपी उदय सिंह मीना ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे हर्ष फायरिंग न करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हर्ष फायरिंग के चलते किसी को भी गोली लाग सकती है और रास्तों में हथियार ले कर निकलना गैरक़ानूनी है. वहीं शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन की टीम ने सुनारिया कलां स्थित बाबा शिखर वाला चौक पर एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. युवक के पास से से देसी पिस्तौल बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी की पहचान सुनारिया कलां निवासी संदीप के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP