रोहतक: जिले के रिठाल नरवाल गांव (Rohtak Rithal Narwal Village) में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने मंगलवार देर रात को गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. रात 11 बजे पुलिस टीम जब श्मशान घाट पहुंची तो शव पूरी तरह से जल चुका था. पुलिस को वहां सिर्फ हड्डियां मिली, जिन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के रिठाल नरवाल गांव की 20 वर्षीय युवती की शादी फरवरी महीने में हुई थी. शादी के करीब एक सप्ताह बाद ही ससुरालवालों से अनबन होने के चलते युवती मायके लौट आई. इसके बाद से वो रिठाल नरवाल गांव में ही रह रही थी. सूत्रों के अनुसार युवती का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस वजह से वह ससुराल में भी नहीं रही.
ये भी पढ़ें- रोहतक जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड में SFL इंचार्ज समेत 3 की गवाही, जानें पूरा मामला
बाद में ससुरालवालों ने भी पता चलने पर रिश्ता नाता तोड़ लिया. इस बीच किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचित कर दिया कि रिठाल नरवाल गांव में एक युवती की परिजनों ने ही हत्या कर दी है और गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार किया जा रहा है. डीएसपी नरेंद्र कुंडू, सदर पुलिस स्टेशन एसएचओ हरपाल सिंह और घिलौड़ पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश मंगलवार देर रात को रिठाल नरवाल गांव पहुंचे.
परिजनों से युवती की मौत का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि बेटी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी. हालांकि जिस कमरे में खुदकुशी की बात कही गई थी वहां पुलिस को सिर्फ एक हुक मिला. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों का शक गहरा गया. गांव के चौकीदार को लेकर पुलिस टीम श्मशान घाट पहुंची तो युवती का शव पूरी तरह से जल चुका था. एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. टीम को मौके से सिर्फ हड्डियां मिली, जिन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया. रोहतक सदर थाने के घिलौड़ चौकी प्रभारी मुकेश ने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद पिता समेत अन्य परिजनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- रोहतक में दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या मामले में 2 लोग गिरफ्तार, नाबालिग आरोपी अभी भी फरार