रोहतक: जिले में शुक्रवार को एक छात्रा के लापता होने के मामला सामने (Girl student missing in Rohtak) आया है. जहां कॉलेज के लिए घर से निकली छात्रा दूसरे दिन भी घर नहीं लौटी. दरअसल मामला रोहतक के शिमली गांव का है. जहां की एक छात्रा रोहतक के राजकीय महिला महाविद्यालय में पढ़ाई करती है. गुरुवार को छात्रा घर से कॉलेज का नाम लेकर निकली थी, लेकिन शुक्रवार को देर शाम तक भी अपने घर नहीं लौटी.
रोहतक के शिमली गांव स्थित घर से निकली कॉलेज छात्रा लापता हो (Rohtak girl student missing) गई है. जिसका दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा है. शिमली गांव की छात्रा रोहतक के राजकीय महिला महाविद्यालय में पढ़ती है. गुरुवार सुबह वह घर से कॉलेज का नाम लेकर निकल गई, लेकिन देर शाम तक भी घर नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो वो स्विच ऑफ मिला. फिर आसपास और उसकी सहेलियों के पास भी पता किया गया, लेकिन किसी के पास भी छात्रा की जानकारी नहीं मिली. यहां तक कॉलेज में भी छात्रा के आने की कोई सूचना नहीं है.
ये भी पढे़ं- दिल्ली के कस्तूरबा नगर में महिला से हैवानियत का मामला, फतेहाबाद में सिख संगठनों ने किया प्रदर्शन
छात्रा का शुक्रवार तक कोई पता नहीं चलने पर छात्रा के भाई ने शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी. जिसमें उसने 4 युवकों पर अपनी बहन के लापता करने का शक जताया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि मनीष कुमार, सागर कुमार, राजू करौंथा व राहुल निवासी शिमली ने ही उसकी बहन को कहीं पर गायब किया है. लापता छात्रा के भाई की शिकायत पर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने शुक्रवार को इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर लिया है और छात्रा की तलाश शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP