ETV Bharat / state

लेह हादसे में रोहतक के गद्दी खेड़ी का जवान शहीद, सोमवार को होगा अंकित का अंतिम संस्कार - Rohtak Soldier Ankit die

शनिवार को लद्दाख में सड़क हादसा हो गया. हादसे में रोहतक के सैनिक अंकित की भी मौत हो गई. इस हादसे में कुल 9 जवानों की मौत हुई, जिसमें से 5 हरियाणा के जवान थे. अंकित का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके गांव लाया जाएगा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

truck accident in ladakh
लद्दाख सड़क हादसे में हरियाणा के जवान की मौत
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 8:10 PM IST

रोहतक: लद्दाख के लेह जिले में शनिवार शाम सेना का वाहन खाई में गिर गया था. इस हादसे में एक जेसीओ समेत 9 जवानों की मौत हो गई. जबकि एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया. मरने वाले नौ जवानों में से पांच हरियाणा के हैं. इस हादसे में रोहतक में गद्दी खेड़ी गांव के आर्मी जवान अंकित की भी मौत हो गई. मौत की सूचना पर गांव में मातम का माहौल है. सोमवार को इस जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा और अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: लेह हादसा: मरने वालों में 9 में से 5 हरियाणा के जवान, खाई में गिरा था सेना का वाहन

जानकारी मिली है कि जिस समय हादसा हुआ सेना के जवान कारू गैरीसन से लेह के पास केरी की ओर जा रहे थे. काफिले में दो ट्रक, एक एंबुलेंस और एक मारुति जिप्सी थी. इसी हादसे का शिकार होने वालों में गद्दी खेड़ी गांव का आर्मी जवान अंकित भी शामिल था. सामान्य किसान परिवार से संबंध रखने वाला अंकित 12वीं कक्षा पास करते ही साल 2018 में इंडियन आर्मी में भर्ती हो गया था.

करीब 8 माह पहले ही अंकित की शादी हुई थी. अंकित सर्दियों में छुट्टियों में घर आने वाला था. अंकित का छोटा भाई दीपक गांव में खेती बाड़ी करता है. जबकि पिता की करीब 3 साल पहले मौत हो गई थी. परिवार की सारी जिम्मेदारी एक तरह से अंकित के कंधों पर ही थी. सोमवार को अंकित का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा. अशोक चक्र एवं शौर्य चक्र विजेता मेजर राजीव जून के शहीदी स्मारक के साथ अंकित का अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार के लिए खाली मैदान को मिट्टी डालकर रविवार को समतल कर दिया गया. परिवार में मातम पसरा है. अंकित का पूरा गांव गमगीन है.

ये भी पढ़ें: लद्दाख में सेना का वाहन खाई में गिरा, जेसीओ समेत 9 जवानों की मौत

रोहतक: लद्दाख के लेह जिले में शनिवार शाम सेना का वाहन खाई में गिर गया था. इस हादसे में एक जेसीओ समेत 9 जवानों की मौत हो गई. जबकि एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया. मरने वाले नौ जवानों में से पांच हरियाणा के हैं. इस हादसे में रोहतक में गद्दी खेड़ी गांव के आर्मी जवान अंकित की भी मौत हो गई. मौत की सूचना पर गांव में मातम का माहौल है. सोमवार को इस जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा और अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: लेह हादसा: मरने वालों में 9 में से 5 हरियाणा के जवान, खाई में गिरा था सेना का वाहन

जानकारी मिली है कि जिस समय हादसा हुआ सेना के जवान कारू गैरीसन से लेह के पास केरी की ओर जा रहे थे. काफिले में दो ट्रक, एक एंबुलेंस और एक मारुति जिप्सी थी. इसी हादसे का शिकार होने वालों में गद्दी खेड़ी गांव का आर्मी जवान अंकित भी शामिल था. सामान्य किसान परिवार से संबंध रखने वाला अंकित 12वीं कक्षा पास करते ही साल 2018 में इंडियन आर्मी में भर्ती हो गया था.

करीब 8 माह पहले ही अंकित की शादी हुई थी. अंकित सर्दियों में छुट्टियों में घर आने वाला था. अंकित का छोटा भाई दीपक गांव में खेती बाड़ी करता है. जबकि पिता की करीब 3 साल पहले मौत हो गई थी. परिवार की सारी जिम्मेदारी एक तरह से अंकित के कंधों पर ही थी. सोमवार को अंकित का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा. अशोक चक्र एवं शौर्य चक्र विजेता मेजर राजीव जून के शहीदी स्मारक के साथ अंकित का अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार के लिए खाली मैदान को मिट्टी डालकर रविवार को समतल कर दिया गया. परिवार में मातम पसरा है. अंकित का पूरा गांव गमगीन है.

ये भी पढ़ें: लद्दाख में सेना का वाहन खाई में गिरा, जेसीओ समेत 9 जवानों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.