रोहतक: साइबर अपराध का एक नया मामला हरियाणा के रोहतक जिले से सामने आया है. आर्य नगर, जगदंबा मेडिकल हॉल निवासी गौरव शर्मा का कहना है कि किसी ने उसका पेटीएम अकाउंट हैक कर लिया. उसके बाद पेटीएम मर्चेंट बैंक से एक लाख रुपए का लोन ले लिया. अब पेटीएम उसके अकाउंट से लोन की राशि काट रहा है.
पीड़ित गौरव का आरोप है कि इस मामले में पेटीएम का कर्मचारी हिमांशु सैनी भी शामिल है. पीड़ित ने इस मामले में एसपी रोहतक को शिकायत दी है. एसपी ने आर्य नगर पुलिस स्टेशन को जांच सौंपी है. जांच के बाद आर्य नगर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बनेंगे 6 नए साइबर पुलिस थाने, पढ़िए कैसे काम करती है ये स्पेशल सेल
रोहतक जिले में आये दिन नये-नये तरीकों से साइबर अपराधी लोगों को निशाना बना रहे हैं. बढ़ते साइबर अपराध पुलिस के लिए भी चुनौती बन गये हैं. इसी महीने 2 अप्रैल को साइबर अपराधियों ने रोहतक पीजीआई के डॉक्टर से ठगी कर ली थी. आरोपियों ने डॉक्टर को उनका बैंक अकाउंट चालू करने का झांसा दिया और उनके खाते से 5 लाख 38 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिये. पीड़ित डॉक्टर गुजरात के रहने वाले हैं और पीजीआई हॉस्टल में रहते हैं.
हरियाणा में पुलिस साइबर अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस जागरुकता अभियान भी चलाती है. लोगों को बताया जाता है कि कैसे ठगों से से सावधान रहें और कहां इसकी शिकायत करें, इसके बावजूद लोग ठगों के झांसे में आ जाते हैं. हरियाणा में साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अलग से साइबर थाने भी खोले गये हैं. इन थानों में तकनीकी सुविधाएं भी मुहैय्या कराई गई हैं. इसके बावजूद अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है.
ये भी पढ़ें- PGIMS के डॉक्टर के साथ साइबर फ्रॉड, बैंक अकाउंट चालू करने के नाम पर 5 लाख की ठगी