रोहतक: पीजीआईएमएस में नर्स की नौकरी लगवाने का झांसा देकर दंपत्ति ने एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए ठग लिए. यह राशि इस व्यक्ति ने अपने पुत्रवधु को नौकरी लगवाने के नाम पर दी थी, लेकिन नौकरी नहीं लगी और अब पैसे वापस मांगने पर इस व्यक्ति को झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. सिटी पुलिस स्टेशन में सोमवार को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.
सुखपुरा चौक के नजदीक वार्ड नंबर-7 निवासी बलजीत के 3 बेटे हैं. जिनकी शादी हो चुकी है. तीनों में से किसी की सरकारी नौकरी नहीं लग पाई है. ऐसे में तीनों प्राइवेट काम ही करते हैं. कई साल पहले चांदी गांव का राजेश उनके घर पर किराए पर रहने के लिए आया था. वह लकड़ी का काम करता है और उसकी पत्नी पायल पतंजलि के उत्पादों की दुकान चलाती है. इस नाते दोनों परिवारों में आना-जाना हो गया. बलजीत का कहना हे कि उसकी पुत्रवधु ने जीएनएम का कोर्स किया हुआ है.
पीजीआईएमएस में जीएनएम पद के लिए भर्ती निकली. यह पता चलने पर राजेश और उसकी पत्नी पायल उसके घर पर आई. राजेश ने कहा कि उसका मंत्रियों की कोठियों में आना-जाना है और बड़े अधिकारियों से भी जान-पहचान है. वह उसकी पुत्रवधु को पीजीआईएमएस में लगवा देगा. इस काम के लिए उसने 6 लाख रुपए की मांग की. नौकरी लगने से पहले उसने डेढ़ लाख रुपए मांगे. जिसके बाद बलजीत ने 3 किश्तों में डेढ़ लाख रुपए राजेश को दे दिए. बाकी राशि नौकरी लगने के बाद देना तय हुआ.
पीजीआईएमएस में नौकरी की लिस्ट लगी तो बलजीत की पुत्रवधु का नाम नहीं था, इस बारे में राजेश से बातचीत की तो उसने कहा कि अभी आरक्षित सीट बची है और नौकरी लग जाएगी. इसलिए वह चिंता न करें, लेकिन पुत्रवधु की नौकरी नहीं लगी. बलजीत ने राजेश से डेढ़ लाख रुपए वापस मांगे तो वह आनाकानी करने लग गया. फिर पैसे वापस करने से इनकार कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी दी और कहा कि झूठे केस में फंसवा देगा. बाद में बलजीत ने इस मामले की शिकायत पुलिस में कर दी. सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगे थे 12 लाख