रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी पर अपने ही तरीके से प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनकी किसी से नाराजगी नहीं है. नाराजगी है तो कुलदीप बिश्नोई से पूछो. दरअसल हुड्डा समर्थक पूर्व विधायक उदयभान के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने के बाद कुलदीप बिश्नोई पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. बिश्नोई खुद प्रदेशाध्यक्ष बनने की दौड़ में थे. अब हाल ही में बिश्नोई ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की है, जो चर्चा का विषय है.
भूपेंद्र हुड्डा शनिवार को रोहतक में थे. उन्होंने शिव पंजाबी धर्मशाला में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पूर्णचंद आजाद की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि महान विभूतियों की कुर्बानियों के चलते देश को आजादी मिल पाई है. इसलिए देश को आगे बढ़ाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बताए मार्ग पर चलना होगा. साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार को चेतावनी दी कि वह इतिहास के साथ छेड़छाड़ न करे और देश के लिए कुर्बानियां देने वालों का सम्मान करे.
पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि कहा कि जो देश या समाज अपने पूर्वजों व उनके योगदान को भूल जाता है, वह तरक्की नहीं कर सकता. बाद में पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुलदीप बिश्नोई के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात (Kuldeep Bishnoi met Manohar Lal) पर कहा कि मुलाकात तो होती रहती है. किसी से मुलाकात पर कोई पाबंदी नहीं है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस मजबूत थी, मजबूत है और मजबूत रहेगी. आने वाले दिनों में कांग्रेस का संगठन और मजबूत बनेगा. पार्टी विपक्ष के तौर पर ज्यादा मुखरता के साथ जनता के मुद्दों को उठाएगी.
हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस ने संगठन निर्माण की प्रक्रिया को तेज कर दिया है. 29 मई को फतेहाबाद में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. विपक्ष के तौर पर कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व कर्मठता के साथ निभाएगी.
ये भी पढ़ें-उदयभान को अध्यक्ष बनाने पर कुलदीप बिश्नोई के बागी तेवर, राहुल गांधी से मांगेगे जवाब