ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की मांग, गेहूं किसानों को 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दे सरकार - हरियाणा में बारिश से फसल खराब

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से मांग की है कि गेहूं किसानों को 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जाए. हुड्डा ने कहा कि बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है लेकिन सरकार गिरदावरी में कम नुकसान दिखा रही है.

Bhupinder Singh Hooda on Fasal Girdawari
फसल गिरदावरी पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 5:02 PM IST

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गेहूं किसानों को 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस की मांग की है. उन्होंने कहा कि लगातार बेमौसमी बारिश के चलते खेत में तैयार खड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है. बीजेपी-जेजेपी सरकार की तरफ से ऐलान के बावजूद न सही तरीके से गिरदावरी होती और न ही किसानों को मुआवजा दिया जाता है.

नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश भर से किसानों की शिकायतें आ रही हैं कि सरकार गिरदावरी में असल नुकसान के मुकाबले बहुत कम नुकसान दिखा रही है. कई जगह फसलों में 60 से लेकर 80 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है, जबकि गिरदावरी में इसे मात्र 20-25 प्रतिशत ही दिखाया जा रहा है. हुड्डा ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि किसानों को ताजा नुकसान की जानकारी अपलोड करने में भी दिक्कत पेश आ रही है क्योंकि कई जगह न पोर्टल चल रहा है और ना टोल फ्री नंबर काम कर रहा है.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा एक तरफ मौसम तो दूसरी तरफ सरकारी अनदेखी किसानों के लिए घातक साबित हो रही है. ऐसे में मुआवजे के साथ बोनस देकर कुछ हद तक सरकार किसानों के नुकसान की भरपाई कर सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों सरसों और उसके बाद अब गेहूं में हुए खराबे के लिए किसान मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा एमएसपी

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अब तक प्रदेश के करीब 5 हजार गांवों के एक लाख से ज्यादा किसानों ने 6 लाख एकड़ से ज्यादा फसल में नुकसान की शिकायत की है. लेकिन पोर्टल के भरोसे बैठी सरकार की स्थिति यह है कि गेहूं समेत अन्य फसलों के लिए करवाए गए 57 लाख एकड़ के पंजीकरण में से करीब 23 फीसदी यानी 13 लाख एकड़ से ज्यादा रकबा मैच ही नहीं हो पा रहा है. इसकी वजह से किसान अपनी फसल को मंडी में नहीं बेच पाएंगे.

हुड्डा ने सरकार को अपनी पंजीकरण व्यवस्था को सुधारने की नसीहत दी है. साथ ही उन्होंने मांग की है कि लस्टर लॉस वाले गेहूं की पूरे प्रदेश में सरकारी खरीद होनी चाहिए. जबकि सरकार ने सिर्फ 5 जिलों के लिए इसकी अनुमति दी है. बेमौसमी बारिश की वजह से पूरे हरियाणा के किसानों को नुकसान हुआ है. ऐसे में लस्टर लॉस की खरीद भी पूरे हरियाणा में होनी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंडियों में गेंहू की आवक शुरू हो चुकी है. सरकारी खरीद शुरू होने के साथ आवक और बढ़ेगी. इसलिए सरकार को मंडियों में फसल खरीद से लेकर उसके रखरखाव, उठान, बारदाना, तिरपाल समेत तमाम व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करनी चाहिए, ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें- नूंह में बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, फसलें हुई जलमग्न

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गेहूं किसानों को 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस की मांग की है. उन्होंने कहा कि लगातार बेमौसमी बारिश के चलते खेत में तैयार खड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है. बीजेपी-जेजेपी सरकार की तरफ से ऐलान के बावजूद न सही तरीके से गिरदावरी होती और न ही किसानों को मुआवजा दिया जाता है.

नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश भर से किसानों की शिकायतें आ रही हैं कि सरकार गिरदावरी में असल नुकसान के मुकाबले बहुत कम नुकसान दिखा रही है. कई जगह फसलों में 60 से लेकर 80 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है, जबकि गिरदावरी में इसे मात्र 20-25 प्रतिशत ही दिखाया जा रहा है. हुड्डा ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि किसानों को ताजा नुकसान की जानकारी अपलोड करने में भी दिक्कत पेश आ रही है क्योंकि कई जगह न पोर्टल चल रहा है और ना टोल फ्री नंबर काम कर रहा है.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा एक तरफ मौसम तो दूसरी तरफ सरकारी अनदेखी किसानों के लिए घातक साबित हो रही है. ऐसे में मुआवजे के साथ बोनस देकर कुछ हद तक सरकार किसानों के नुकसान की भरपाई कर सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों सरसों और उसके बाद अब गेहूं में हुए खराबे के लिए किसान मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा एमएसपी

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अब तक प्रदेश के करीब 5 हजार गांवों के एक लाख से ज्यादा किसानों ने 6 लाख एकड़ से ज्यादा फसल में नुकसान की शिकायत की है. लेकिन पोर्टल के भरोसे बैठी सरकार की स्थिति यह है कि गेहूं समेत अन्य फसलों के लिए करवाए गए 57 लाख एकड़ के पंजीकरण में से करीब 23 फीसदी यानी 13 लाख एकड़ से ज्यादा रकबा मैच ही नहीं हो पा रहा है. इसकी वजह से किसान अपनी फसल को मंडी में नहीं बेच पाएंगे.

हुड्डा ने सरकार को अपनी पंजीकरण व्यवस्था को सुधारने की नसीहत दी है. साथ ही उन्होंने मांग की है कि लस्टर लॉस वाले गेहूं की पूरे प्रदेश में सरकारी खरीद होनी चाहिए. जबकि सरकार ने सिर्फ 5 जिलों के लिए इसकी अनुमति दी है. बेमौसमी बारिश की वजह से पूरे हरियाणा के किसानों को नुकसान हुआ है. ऐसे में लस्टर लॉस की खरीद भी पूरे हरियाणा में होनी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंडियों में गेंहू की आवक शुरू हो चुकी है. सरकारी खरीद शुरू होने के साथ आवक और बढ़ेगी. इसलिए सरकार को मंडियों में फसल खरीद से लेकर उसके रखरखाव, उठान, बारदाना, तिरपाल समेत तमाम व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करनी चाहिए, ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें- नूंह में बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, फसलें हुई जलमग्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.