रोहतक: हथियारों के बल पर गाड़ियों की लूटपाट करने वाले आरोपी रोहतक पुलिस के हत्थे चढ़े है, पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ में 8 वारदातों का खुलासा हुआ है. आरोपियो के पास से 4 लग्जरी गाड़ी, दो देसी पिस्तौल, 2 मोटर बरामद की है. आरोपी दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यो में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों का रिमांड लेगी ताकि और वारदातों का खुलासा हो सके.
डीएसपी गोरख पाल राणा ने बताया कि सीआईए की अलग-अलग टीमें अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को काबू करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही थी लेकिन आरोपी हाथ नहीं लग रहे थे. उन्होंने बताया कि आरोपी पिछले 8-9 महीने से वारदातों को अंजाम दे रहे थे .डीएसपी गौरव पाल राणा ने बताया कि आरोपी हथियारों के बल पर वाहनों को लूटते थे. दिल्ली में छह झज्जर रोहतक में एक-एक वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों ने 6 लग्जरी गाड़ी दो मोटरसाइकिल की लूटपाट की हैं अबतक.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में नगर निकाय चुनाव की घोषणा, 27 दिसंबर को होगी वोटिंग
डीएसपी गौरव पाल राणा का कहना है कि सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया और 1 दिन का रिमांड लिया गया है ताकि और वारदातों का भी खुलासा हो सके उन्होंने बताया कि पांचों युवकों में से एक युवक साहिल नजफगढ़ दिल्ली का रहने वाला है जबकि विकास सिसरोली विकास रोहतक, मोहित रोहतक और राकेश सिसरोली हरियाणा का रहने वाला है जो वारदातों को अंजाम देते थे.