रोहतक: जिले में अवैध शराब को लेकर ठेकेदार और कुछ युवकों में झड़प हो गई. अवैध शराब को लेकर हुई ठेकेदार ओर युवकों के साथ कहा सुनी इतनी बढ़ गई की करीब आधा दर्जन युवकों ने ठेकेदार के घर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग होते देख पीड़ितों ने छत से ईंटे बरसानी शुरू कर दी जिसके बाद आरोपी युवक फरार हो गए.
घटना के बाद फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने 11 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें भी बना दी है. आरोपियों पर पहले भी 307 का मामला दर्ज है. फिलहाल गांव में पुलिस तैनात कर दी है और आरोपी फरार है.
बता दें कि रोहतक के महम कस्बे के बहलम्बा गांव में दिनदहाड़े शराब बेचने को लेकर ठेकेदार ओर युवकों के बीच हुई कहासुनी जान की जंजाल बन गई थी. शराब बेचने वाले युवकों ने ठेकेदार के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. ठेकेदार के परिजनों ने भी घर की छत से ईंटे बरसाना शुरू कर दिया, जिसके बाद आरोपी युवक फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- ज्वेलर्स ने दर्जनों लोगों को लालच देकर ठगे 25 करोड़, पुलिस के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि जिन्होंने गोलियां चलाई हैं वे अवैध शराब का कारोबार करते हैं ओर पहले भी आरोपी युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक एक के बाद एक फायरिंग कर रहे है. फिलहाल युवकों की धड़पकड़ करने के लिए पुलिस ने तीन टीमें बना दी है.