रोहतक: विरोध के बीच कृषि बिल राष्ट्रपति की सहमति के बाद कानून बन चुका है. इसका विरोध भी जारी है. ये विरोध कांग्रेस और कई किसान संगठन कर रहे हैं. इसके उलट रोहतक में किसानों ने इस कानून के बनने पर खुशी जताई है. किसानों ने कहा कि इस बिल से काफी फायदा होगा.
किसानों का ये मानना है कि जो कानून पास किया है उससे व्यापारी और किसान के बीच सीधा संपर्क हो जाएगा और बिचौलियों का खात्मा होगा. अब वे अपनी फसल मनचाहे दाम पर बेच सकेंगे. बता दें कि कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा लाए गए तीन बिल का विरोध लगातार राजनीतिक दल कर रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि सरकार तीन बिलों के माध्यम से किसानों का शोषण कर रही है और तीनों बिलो को सड़क वापस ले.
सरकार का कहना है विपक्ष किसानों में भ्रम फैला रही है जबकि तीनों बिल किसानों के हित में है. इस पर रोहतक में किसानों का कहना है कि कृषि क्षेत्रो में लाए गए बिलो से किसानों को नुकसान नही बल्कि फायदा है. किसानों ने बताया कि व्यापारी और किसानों के बीच के बिचौलिए किसानों का शोषण करते थे. यहीं नहीं आढ़तियों को पैसा भी ब्याज पर मिलता था, जिससे उन्हें छुटकारा मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें- भिवानी में युवाओं ने केक काटकर मनाया शहीद भगत सिंह का जन्मदिन