रोहतक: आए दिन हरियाणा में किसान अजीबो गरीब ऐलान करके सरकार की धड़कने तेज कर रहे हैं. अब हरियाणा में कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने एलान कर दिया है कि 26 जनवरी को न केवल किसान बल्कि भेड़, बकरी, गाय, भैंस ओर बैलों को भी दिल्ली लेकर जाएंगे.
किसानों ने कहा कि 26 जनवरी को पंजाब और हरियाणा के गांव खाली हो जाएंगे क्योंकि हरियाणा और पंजाब से महिलाएं, बच्चे और किसान गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में दाखिल होंगे. किसानों ने कहा कि अगर कृषि कानून वापिस नहीं हुए तो प्रधानमंत्री को झंडा तक नहीं फहराने देंगे.
ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, दिल्ली कूच की तैयारी
बुधवार को रोहतक टोल पर आंदोलन कर रहे किसानों ने कृषि कानून की प्रतियां फूंकी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं दूसरी तरफ किसान नेताओं ने कहा है कि आज कृषि कानून की कॉपी जलाई है और गुरुवार को मोदी सरकार का पुतला फूंका जाएगा. किसानों ने कहा कि हम हर हाल में 26 जनवरी को दिल्ली में दाखिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस बार न केवल किसान बल्कि महिलाएं,बच्चे और हमारे पशु भी दिल्ली जाएंगे.