रोहतक: प्रदेश में साढ़े 12 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. वहीं प्रदेश में प्रतिदिन 26 करोड़ यूनिट (Electricity production in Haryana) की खपत हो रही है. सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करने रोहतक पहुंचे रणजीत सिंह चौटाला (Minister Ranjit Singh Chautala in Rohtak) ने कहा कि देश की सरकारी नियंत्रण वाली 47 बिजली कम्पनियों में से हरियाणा की दक्षिण हरियाणा एवं उत्तर हरियाणा कंपनियां पांचवें व छठे स्थान पर है. उन्होंने कहा कि आगामी 15 वर्षों में हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा होगी. हरियाणा देश की बड़ी अर्थव्यवस्था वाले राज्यों में शामिल होगा.
किसानों की आमदनी भी बढ़ रही है. प्रदेश के बिजली व कारागार मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा देश में तेज गति से उन्नति करने वाले प्रदेशों में दूसरे स्थान पर है. वे सोमवार को स्थानीय नागरिक अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के अंत्योदय परिवारों तक विस्तार के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व प्रदेश में 6 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था. अब साढ़े 12 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा देश में तेज गति से उन्नति करने वाले प्रदेशों में दूसरे स्थान पर है.
पढ़ें: गायों की नस्ल सुधार के लिए हिसार में खोला जाएगा एक्सीलेंस सेंटर: JP दलाल
लाभार्थियों को किए गोल्डन कार्ड वितरित: बिजली व कारागार मंत्री रणजीत चौटाला ने रोहतक के सिविल अस्पताल में चिरायु योजना (Chirayu Yojana Civil Hospital Rohtak) के तहत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम के मानेसर से इस योजना का शुभारंभ किया है. जिसका प्रसारण सभी जिलों में किया गया. इसमें मंत्री रणजीत चौटाला मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का मकसद गरीब व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है.
पढ़ें: बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में एमबीबीएस छात्र, अस्पतालों में बढ़ सकती है मुश्किल