रोहतक: जिले के मायाना गांव के रहने वाले विश्व के नंबर वन मुक्केबाज अमित पंघाल इन दिनों खेती में लगे हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बोरे में गेहूं की भराई करते एक फोटो डाली है. जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
वहीं अमित पंघाल के इस फोटो को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी ट्वीट किया है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि खेतों में पिता का हाथ बटाता है, खेलों में देश की शान बढ़ाता है. देश की रक्षा में जान गंवाता है, किसान का बेटा फर्ज निभाता है. बॉक्सर अमित पंघाल जैसे युवाओं से बना है मेरा हरियाणा.
-
खेतों में पिता का हाथ बटाता है,
— Dushyant Chautala (@Dchautala) April 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
खेलों में देश की शान बढ़ाता है
देश की रक्षा में जान गवाता है,
किसान का बेटा फर्ज निभाता है।@Boxerpanghal जैसे युवाओं से बना है मेरा हरियाणा। pic.twitter.com/yeeZxH24Dp
">खेतों में पिता का हाथ बटाता है,
— Dushyant Chautala (@Dchautala) April 25, 2020
खेलों में देश की शान बढ़ाता है
देश की रक्षा में जान गवाता है,
किसान का बेटा फर्ज निभाता है।@Boxerpanghal जैसे युवाओं से बना है मेरा हरियाणा। pic.twitter.com/yeeZxH24Dpखेतों में पिता का हाथ बटाता है,
— Dushyant Chautala (@Dchautala) April 25, 2020
खेलों में देश की शान बढ़ाता है
देश की रक्षा में जान गवाता है,
किसान का बेटा फर्ज निभाता है।@Boxerpanghal जैसे युवाओं से बना है मेरा हरियाणा। pic.twitter.com/yeeZxH24Dp
वहीं दुष्यंत चौटाला के ट्वीट का जवाब देते हुए अमित पंघाल लिखे कि मान्यवर आपके स्नेहाशिष के लिए धन्यवाद. मैं सदैव अपने प्रदेश के लोगों की आशा पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा.
-
मान्यवर आपके स्नेहाशिष के लिए धन्यवाद मैं सदैव अपने प्रदेश के लोगों की आशा पर खरा उतरने की कोशिश करूँगा @Dchautala https://t.co/xhqMQatkwu
— Amit Panghal (@Boxerpanghal) April 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मान्यवर आपके स्नेहाशिष के लिए धन्यवाद मैं सदैव अपने प्रदेश के लोगों की आशा पर खरा उतरने की कोशिश करूँगा @Dchautala https://t.co/xhqMQatkwu
— Amit Panghal (@Boxerpanghal) April 25, 2020मान्यवर आपके स्नेहाशिष के लिए धन्यवाद मैं सदैव अपने प्रदेश के लोगों की आशा पर खरा उतरने की कोशिश करूँगा @Dchautala https://t.co/xhqMQatkwu
— Amit Panghal (@Boxerpanghal) April 25, 2020
बता दें कि 24 साल के अमित पंघाल मुक्केबाजी में 52 किलो भार वर्ग में दुनिया के नंबर बन मुक्केबाज हैं. अमित पंघाल ने विश्व चैंपियनशिप मुक्केबाजी में रजत पदक भी जीता है. वहीं मुक्केबाज अमित पंघाल ने टोक्यो ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाइ कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: ईटीवी भारत की खबर का असर : अबू धाबी से भारत लाया गया कमलेश भट्ट का शव