रोहतक: दिल्ली से संक्रमित हुए एक व्यक्ति को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है. व्यक्ति रोहतक जिले के अटायल गांव का रहने वाला है और डीटीसी में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि व्यक्ति को दिल्ली में कोरोना संक्रमण हुआ था और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली.
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है. विभाग ने अटायल गांव की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है. कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग भी शुरू हो चुकी है. हालांकि, अभी तक रोहतक जिले में राहत की बात ये है अभी सिर्फ 5 केस सामने आए हैं, जिसमें से 2 मामलों की रिपोर्ट दिल्ली में ही पॉजिटिव पाई गई थी.
सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने बताया कि अभी तक कुल 2513 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलांस पर रखा, जिसमें से 272 लोग अपने घर में क्वारंटाइन हैं. उन्होंने कहा कि 2513 में से 2213 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से केवल 3 लोग ही कैरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये भी जानें-कमाई की आस में दोबारा चंडीगढ़ की सड़कों पर उतरे रिक्शा चालक, नहीं मिली सवारी
इसके अलावा रोहतक की रहने वाली एक महिला दिल्ली में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला, जबकि रोहतक जिले के अटायल गांव का रहने वाला एक डीटीसी ड्राइवर, जो जामा मस्जिद एरिया में तैनात था, उसका कोविड-19 टेस्ट दिल्ली में हुआ था.
रिपोर्ट आने की खबर उसके बेटे ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी थी. कोरोना संक्रमित व्यक्ति को तुरंत रोहतक पीजीआई में भर्ती कर लिया गया है और उसके संपर्क में आए अटायल गांव के लोगों की सैंपलिंग की जा रही है और पूरे गांव की स्क्रीनिंग भी शुरू कर दी गई है.